RATLAM

नि:शुल्क सिकल सेल एनीमिया प्रशिक्षण शिविर 14 जनवरी को नामली में…

Published

on

नि:शुल्क सिकल सेल एनीमिया प्रशिक्षण शिविर 14 जनवरी को नामली में….

तत्पर भारतीय जन कल्याण समिति रतलाम द्वारा 14 जनवरी 2024 को सिकल सेल एनीमिया का प्रशिक्षण शिविर निशुल्क लगाया जा रहा है यह शिविर मारुति फिटनेस क्लब होली चौक नामली जिला रतलाम पर आयोजित होगा।इस शिविर में डॉक्टर संजय कुमार दुबे (एम डी मेडिसिन) द्वारा मरीजों का परीक्षण एवं जांच नि:शुल्क की जावेगी।  एवं जिन मरीज को सिकल सेल एनीमिया पॉजिटिव आता है, उन्हे  जीवन भर चलने वाली दवाइयां तत्पर भारती जन कल्याण समिति रतलाम द्वारा निशुल्क दी जावेगी।
शिविर की जानकारी देते हुए डॉ संजय कुमार दुबे ने बताया की सिकल सेल एनीमिया एक अनुवांशिक बीमारी है यह संक्रमित बीमारी नहीं है, इसलिए इससे किसी को डरने की जरूरत नहीं है। यदि किसी को इस प्रकार की कोई  समस्या हो तो वह इस शिविर में आकर नि:शुल्क परामर्श ले सकते है।यह शिविर पूर्णत: नि:शुल्क होगा। तत्पर भारतीय जनकल्याण समिति रतलाम आव्हान करती है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस शिविर का लाभ उठावे|

Trending