आगर मालवा

आगर / मालवा – स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस , राष्ट्रीय युवा दिवस पर थाना ग्राउंड परिसर पर हुआ सामूहिक कार्यक्रम , कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने किया सूर्यनमस्कार ।

Published

on

आगर / मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा – स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आज आगर-मालवा जिले के नागरिकों द्वारा स्वस्थ तन और मन के लिए आनंद एवं उत्साह से परिपूर्ण होकर सूर्य नमस्कार किया गया। जिले की शैक्षणिक संस्थाओं , महाविद्यालयों एवं छात्रवासों में विद्यार्थियों द्वारा कतारबद्ध होकर प्रार्थना मुद्रा, हस्त उत्तानासन, पादहस्तासन, अश्व संचालन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजगांसन कर सूर्य नमस्कार के आसनो की 12 स्थितियों के क्रम को दोहराया, साथ ही अनुलोम, विलोम, भस्त्रिका एवं भ्रामरी प्राणायाम कर सभी ने योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संकल्प लिया , जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम स्थानीय थाना ग्राउंड पर आयोजित किया गया, जहां कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पत्रकारगण तथा आमजनता ने सामूहिक सूर्य नमस्कार तथा प्राणायाम किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् एवं मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन हुआ,  कार्यक्रम स्थल पर स्वामी विवेकानंद जी के रिकॉर्डेड संदेश तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का प्रसारण किया गया, तत्पश्चात् योगाचार्य के मार्गदर्शन में एक साथ  सभी ने मिलकर सूर्य नमस्कार की क्रियाएं दोहराई , इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एसडीएम श्री सत्येन्द्र बैरवा, सीएसपी श्री मोतीलाल कुशवाह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरजी शर्मा, जिला खेल अधिकारी शक्ति राउत, जनप्रतिनिधि सर्वश्री अशोक प्रजापत, रऊफ मुल्तानी, मोहन मकवाना, मनीष सोलंकी, जगदीश गवली, प्रभारी पीओ डूडा पवन फुल फकीर, योगाचार्य हरिशश्रीवास्तव, हरिनारायण यादव, दिलीप कारपेंटर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री शरद बंसिया ने किया ।

Trending