RATLAM

केशव विद्यापीठ के बच्चों द्वारा किया गया सामूहिक सूर्य नमस्कार

Published

on

केशव विद्यापीठ के बच्चों द्वारा किया गया सामूहिक सूर्य नमस्कार

केशव विद्यापीठ के बच्चों द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर बच्चों सामूहिकरूप से सूर्य नमस्कार किया गया। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत आवश्यक है। योग हमारे शरीर को कई प्रकार की बीमारियों को दूर रखने में मदद करता है तथा रक्त का संचार दुरस्त करता है। आगामी दिनों में मकर संक्रांती आ रही है। संस्था में मकर संक्रांती पर खिचड़ी दान उत्सव की परम्परा रही है। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मकर संक्रांती के उपलक्ष्य पर होने वाले खिचड़ी दान उत्सव हेतु बच्चों द्वारा खाद्य सामग्री का संग्रहण किया गया है, जिसे मकर संक्रांती के दिन वनवासी कल्याण आश्रम, झाबुआ मे वितरित की जाएगी।संस्था प्राचार्या श्रीमती नायर ने बताया कि हम सभी जानते है कि बच्चों में देखकर सीखने की प्रवृत्ति होती है, श्रृद्धापूर्वक किया गया दान धन व मन को पवित्र करता है। निःस्वार्थ सेवा, सहयोग व परोपकार की भावना मानव संवेदना को जीवंत रखता है। संस्था द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ उनमें दान और परोपकार की भावनाओं को विकसित करने के उद्देश्य से समय-समय पर इस प्रकार के पुनित कार्य करवाये जाते है।

इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक शुभम राव, शिक्षिका प्रिति तिवारी का सराहनीय सहयोग रहा।

 

Trending