झाबुआ

नुक्क्ड़ नाटक का आयोजन  किया गया।

Published

on

नुक्क्ड़ नाटक का आयोजन  किया गया।

झाबुआ – स्वामी विवेकानंद जन्मदिवस को प्रतिवर्ष  “राष्ट्रिय युवा दिवस” के रूप में मनाया जाता है “राष्ट्रिय युवा दिवस ” के उपलक्ष्य में आज माँ त्रिपुरा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, जी एन एम नर्सिंग एवं बी एस सी नर्सिंग के छात्र छात्राओं द्वारा भातीय रेडक्रॉस सोसायटी  शाखा झाबुआ के तत्वाधान में स्वास्थ्य संबंधी बीमारी सिकल सेल एनीमिया एवं डेंगू के बारे में झाबुआ की जनता को जागरूक करने के लिए झाबुआ बस स्टेण्ड पर  नुक्क्ड़ नाटक का आयोजन  किया गया। नुकड़ नाटक के माध्यम से बताया गया की सिकल सेल अनीमिया को किस तरह नियंत्रित किया जा सकता है, एवं डेंगू से किस तरह बचा जा सकता है, छात्र छात्राओं द्वारा बताया गया की सिकल सेल एनीमिया अनुवांशिक बीमारी है उक्त बीमारी के चिन्ह एवं लक्षण के बारे में जानकारी दी गई है। अगर किसी व्यक्ति को सिकिल सेल एनीमिया बीमारी के चिह्न एवं लक्षण दिखाई दे तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र जाकर स्वास्थ्य  परीक्षण करवाना चहिए ताकि उचित  समय पर बीमारी का उपचार प्रारम्भ किया जा  सके।  इसी प्रकार दूसरे नाटक के माध्यम से छात्र छात्राओं द्वारा बताया गया की डेंगू से किस तरह बचा जा सकता है एवं डेंगू के चिन्ह एवं लक्षण दिखाई दे तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाए ताकि डेंगू जैसी बीमारी का समय रहते उपचार प्रारम्भ किया  जा सके , इस अवसर पर श्री मयंक रुनवाल सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा जिला झाबुआ संस्था प्राचार्य श्री कपिल कुमार राठौर , श्री मती जाग्रति राठौर, उदित जी पंड्या, भूमिन जी भटेवरा अदि उपस्थित रहे ।

Trending