झाबुआ

झाबुआ – केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा पुलिस थानों की सीमाओ के निर्धारण को लेकर ली गई बैठक , प्रस्ताव को दी गई सहमति ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

प्रस्ताव पर भोपाल मे लगेगी अंतिम मुहर – मंत्री निर्मला भूरिया

फोटो

झाबुआ – महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा शनिवार प्रात: 11 बजे कलेक्टर सभा कक्ष में पुलिस थानों की सीमाओ के निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के कलेक्टोरेट आगमन पर कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया , केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा बैठक में जिले के समस्त थानों की अनुभाग स्तर, थाना स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ 24 गाँव के थाना परिवर्तन प्रस्तावित किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। तहसील झाबुआ, रानापुर, थांदला एवं पेटलावद के इन 24 गाँवो जिनमें ग्राम छापरी(रजला), फत्तिपुरा, मातासुला बरिया, मातासुला डांगी, मातासुला भूरिया, पिपलीपाडा, धुमडिया, चापानेर चवरिया, रतनपाडा, भुरीघाटी, बिजनीपाडा, महुडीपाडा, पिपलीपाडा, टांडा लाल नायक, कुवारझर, गोठानिया खुर्द, गोठानिया कला , कुण्डिया , कालीघाटी , भक्तिया , कुण्डली , गरवाडी , कास्याखाली का थाना, चौकी परिवर्तन करने सम्बन्धी प्रस्तावित थाना झाबुआ की चौकी पारा तहसील रामा, थाना मेघनगर तहसील झाबुआ, थाना थांदला की चौकी खवासा, तहसील थांदला, थाना पेटलावद की चौकी सारंगी तहसील पेटलावद में सम्मिलित किये जाने के प्रस्ताव पर सहमती दी गई , बैठक में सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद ।

Trending