RATLAM

जनता के काम तत्पर रहकर करना है – मंत्री चेतन्य काश्यप – उप चुनाव में वार्ड 31 से पार्षद चुने गए करण केथवास व वार्डवासियों ने मंत्री श्री काश्यप का किया स्वागत अभिनंदन

Published

on

जनता के काम तत्पर रहकर करना है – मंत्री चेतन्य काश्यप

– उप चुनाव में वार्ड 31 से पार्षद चुने गए करण केथवास व वार्डवासियों ने मंत्री श्री काश्यप का किया स्वागत अभिनंदन

रतलाम। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 31 के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कारण केथवास की जीत के बाद पार्षद सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य का स्वागत अभिनंदन कर उनका आभार जताया। इस अवसर पर मंत्री श्री काश्यप ने भी पार्षद श्री केथवास का स्वागत किया। समारोह के दौरान विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, मंडल महामंत्री राकेश परमार, पार्षद शबाना खान, वार्ड संयोजक योगेश केथवास, दिनेश पटेल, राहुल निंदाने सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि यह वार्ड हमेशा चुनौतियों से भरा रहा है लेकिन आप सब कार्यकर्ताओं ने जो संकल्प लिया और उसके साथ जब आप सब लगे तो उसका नतीजा यह है कि हम इतने वोटो से जीत पाए हैं। आपका समर्पण और निष्ठा इतनी है, उसका  परिणाम है। यदि आप लोगों ने जागरूकता नहीं रखी होती तो यह वार्ड मुश्किल सा होता लेकिन आप लोगों की मेहनत से अच्छे मतों से जीत हासिल की है। मैं करण से कहूंगा कि यह बहुत बड़ी जवाबदारी इस वार्ड से मिली है। अभी राजनीति में बहुत लंबा समय है। सभी वरिष्ठों के मार्गदर्शन में बेहतर काम करना है। जनता के काम हमें तत्पर रहकर करना है। जो भी आए उसकी बात पूरी सुने नाराजगी कभी न जताए। हम यदि ईमानदारी से प्रयास करते हैं तो जनता बात समझती है लेकिन यदि हम सुनेंगे नहीं तो फिर जनता को तकलीफ होती है। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री राकेश परमार द्वारा किया गया जबकि आभार वार्ड संयोजक योगेश केथवास ने माना

Trending