RATLAM

पोष सुदि सप्तमी गुरु सप्तमी पर्व विषेश* *दादा गुरुदेव प्रभु श्रीमद् विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी महाराज साहेब की(गुरूसप्तमी)जन्मजयंती एवं स्वर्गारोहण तिथि को सम्पूर्ण विश्व में भव्यता से मनाया जाएगा*

Published

on

पोष सुदि सप्तमी गुरु सप्तमी पर्व विषेश*
*दादा गुरुदेव प्रभु श्रीमद् विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी महाराज साहेब की(गुरूसप्तमी)जन्मजयंती एवं स्वर्गारोहण तिथि को सम्पूर्ण विश्व में भव्यता से मनाया जाएगा*
झाबुआ ~~जैनशासन की महान विभूति क्रियोद्धार कर त्रिस्तुतिक मत को अखिल विश्व में पुनः स्थापित करने वाले कलिकाल कल्पतरु , प्रातः स्मरणीय प्रभु श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी महाराज साहेब गुरुदेव के जन्मोत्सव एवं स्वर्गारोहण तिथि पोष सुदि सप्तमी दिनांक, १७, जनवरी को सम्पूर्ण विश्व में भव्यता दिव्यता एवं श्रद्धा सह हर्षोल्लास से मनाई जाएगी
सम्पूर्ण विश्व में मानवता प्रेम शांति और अहिंसा, ब्रह्मचर्य का पालन कर,जन जन को भगवान श्री महावीर स्वामी जी के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने वाले विश्व की अनुपम कृति अभिधान राजेन्द्र कोष के रचयिता परम पूज्य गुरुदेव प्रभु श्रीमद् विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी महाराज साहेब के जन्मोत्सव एवं स्वर्गारोहण तिथि पर राजस्थान के भरतपुर, भांडवपुर, आंध्रप्रदेश के नेल्लौर, मध्यप्रदेश के मोहनखेड़ा में प्रतिवर्ष गुरू सप्तमी पाड़ विशाल मेला लगता है पूज्य गुरुदेव प्रभु श्रीमद् विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी महाराज साहेब का जन्म पोष सुदि सप्तमी को एवं स्वर्गारोहण भी पोष सुदि सप्तमी को एक ही दिन एक ही तिथि को होने से देश विदेश के सभी श्रद्धालु भरतपुर, भांडवपुर, मोहनखेड़ा महातीर्थ पर आयोजित विशाल पंच दिवसीय महोत्सव में में अपनी सहभागिता प्रदान करते हुए अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं धन्य है जिन शाशन एवं धन्य हैं ऐसे पुज्य पाद प्रभु जिनका जन्म एवं स्वर्गारोहण तिथि एक ही दिन में हुआ ऐसे विरल विभूति करोड़ों में बिरले ही होते हैं
प्रभु श्रीमद् विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी महाराज साहेब का अल्प परिचय
जन्म – पोष सुदि सप्तमी,विक्रम संवत 1883 को भरतपुर(राज.)में,
मुनि दीक्षा- वैशाख वैशाख सुदी पंचमी विक्रम संवत 1904, उदयपुर(राज.)
आचार्य पदवी -वैशाख सुदी पंचमी विक्रम संवत 1924, भांडवपुर महातीर्थ में
एवं स्वर्गारोहण तिथि – पोष सुदि सप्तमी विक्रम संवत 1963, को राजगढ़ मोहनखेड़ा महातीर्थ( म.प्र.)

Trending