झाबुआ

*रानापुर एवं पारा श्री संघ को दिया आमंत्रण* *श्रीभांडवपुर महातीर्थ पर दिनांक,5/2/2024 से दिनांक,20/2/2024,तक आयोजित तत्वत्रयी प्रतिष्ठोत्सव निमित्त षोडशानिका महामहोत्सव*

Published

on

*रानापुर एवं पारा श्री संघ को दिया आमंत्रण*
*श्रीभांडवपुर महातीर्थ पर दिनांक,5/2/2024 से दिनांक,20/2/2024,तक आयोजित तत्वत्रयी प्रतिष्ठोत्सव निमित्त षोडशानिका महामहोत्सव*
*झाबुआ* आज सम्पूर्ण भारत वर्ष के साथ रानापुर एवं जयंत ग्राम पारा को गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री मद् विजय नित्यसेंन सुरीस्वरजी महाराज साहेब एवं आचार्य देव जयरत्न सुरीस्वरजी महाराज साहेब की निश्रा में आयोजित भांडवपुर महातीर्थ पर दिनांक पांच फरवरी से बीस फरवरी तक आयोजित तत्वत्रयी प्रतिष्ठोत्सव निमित्त सम्पूर्ण भारत वर्ष के साथ रानापुर एवं जयंत ग्राम पारा, श्री संघ को परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश जी छाजेड़, राजेन्द्र जैन, सुधीर लोड़ा,श्री संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश तांतेड,निरज सुराणा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज़ सर्वप्रथम रानापुर नगर में सुविधिनाथ जैन श्री संघ को राजेन्द्र भवन में अलिराजपुर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं नंदुरी तीर्थ के संस्थापक जवाहर लाल जी काकडिवाला, झाबुआ श्री संघ प्रवक्ता, नवकार संयोजक योगेन्द्र नाहर, प्रदीप भंडारी, विवेक वागरेचा,मित बरमेचा पलाष कोठारी, द्वारा पत्रिका प्रदान की गई, तत्पश्चात अग्रवाल जेन मंदिर, वहां से गाजते बजाते हुए श्री मुनिसुब्रत जैन मंदिर, दिगंबर जैन मंदिर में प्रत्रिका प्रदान कर भांडवपुर महातीर्थ पर पधारने का आग्रह करते हुए जयंत ग्राम पारा में जैन श्री संघ द्वारा पत्रिका वधामणा कर श्री संघ के सैकड़ों सदस्यों की उपस्थिति में पत्रिका जुलूस तथा प्रदान करने वाले झाबुआ, अलिराजपुर, पारा के महानुभावों के साथ जुलूस निकाल कर बहुमान कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा अतिथियों को अधिक से अधिक की संख्या में श्री भांडवपुर महातीर्थ पर आयोजित प्रतिष्ठोत्सव में पहुंचने का आश्वासन प्रदान किया गया इस अवसर पर पधारने वाले अतिथियों की स्वाधर्मिक भक्ति का लाभ श्री प्रकाश जी तलेसरा परिवार द्वारा लिया गया उक्त जानकारी नवकार संयोजक योगेन्द्र नाहर ने एक प्रेस नोट में दी है।

Trending