गो माता को मकरसंक्रांति पर्व पर 56 भोग लगाया गया तथा पूण्यलाभ अर्जित किया । चारोलीपाडा स्थित श्री कृष्ण गोैसदन पर बहीं पूण्य की सरिता ।
(राजेन्द्रकुमार सोनी,)
झाबुआ । अनंत श्री विभूषित परम पूज्य प्रातः स्मरणीय ब्रह्मलीन स्वामी मोहनानंद जी सरस्वती द्वारा देवझरी में स्थापित श्रीकृष्ण गौ-सेवा सदन को गोपाष्टमी के पावन पर पर ग्राम चारोलीपाड़ा झाबुआ में स्थानांतरित किया गया था । वही पर गौ माता के लिए मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 15 जनवरी सोमवार को 56 भोग का भव्य आयोजन नगर में प्रथम बार किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु लाभार्थी उपस्थित रहे। गोशाला से जुडे राधेश्याम परमार, दादूभाई ने जानकारी देते हुए बताया कि गौ लोक में श्रीकृष्ण और राधा एक दिव्य कमल पर विराजते हैं। उस कमल की तीन परतों में 56 पंखुड़ियां होती हैं। प्रत्येक पंखुड़ी पर एक प्रमुख सखी और बीच में भगवान विराजते हैं। इसलिए गायो को भी 56 भोग लगाया जाता हैजिसका अत्यधिक पूण्य लाभ मिलता है ।
उन्होने बताया किउक्त गौशाला में 30 गौमाता का गोपालन किया जा रहा है। गौशाला संचालक प्रीतेश शाह ने बताया कि गौशाला में अपार जन समूह की सपरिवार उपस्थिति में गौ माता को 56 प्रकार की खाद्य सामग्री का भोग लगाया गया । गाय माता को 56 भोग में 20 प्रकार का अनाज, 20 प्रकार की सब्जी, पंचमेवा आठ प्रकार के फल तथा खली-कपासिया,चापड,खिचड़ी,टोस्ट.,तिल के लड्डू इत्यादि को सम्मिलित किया गया । श्री कृष्ण गोसेवा सदन द्वारा गौशाला को रंगारंग तरीके से सजाया गया। रंगोली बनाई गई । टेंट इत्यादि की व्यवस्था की गई, तथा आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य कन्हैयालाल राठौर, प्रकाश मिश्रा ,किशोर बोरसे ,उदय देखणे ,रमेश मालवीय, दयानंद पाटीदार ,छोगालाल मालवी, जितेंद्र सिंह राठौड़, सुरेश काठी ,आदि सपरिवार उपस्थित रहे। वही छप्पन भोग के लाभार्थी के रूप में श्रीमती चचला सोनी, श्रीमती निर्मला अग्रवाल, श्रीमती कृष्णाबेन राठौर ,श्रीमती आरती राठौर, श्रीमती पुरोहित ,एवं जोधपुर मिष्ठान भंडार के प्रोपराइटर विशेष रूप से उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया । नगर के गणमान्य प्रतिष्ठित नागरिकों द्वारा उक्त कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा भी की गई। तथा नगर के प्रतिष्ठित लोगों द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गौमाता के लिए आगामी दिनों के लिए भी काफी घोषणाएं की गई । जिसमे विनय वर्मा संचालक झाबुआ युथ का भी काफी सहयोग रहा,उन्होने 30 वर्ष के लिये गोमाता की सेवा करने का संकल्प लिया इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गौमाता के लिए घास, खली, कपासिया इत्यादि की व्यवस्था में सहयोग देने के लिए भी घोषणाएं की गई । कार्यक्रम के संचालक प्रीतेश शाह सभी का आत्मीय आभार माना एवं नगरवासियों के उत्साहपूर्ण सहयोग के लिए साधुवाद प्रकट किया ।