RATLAM

सिंहस्थ 2028 से जुड़े रतलाम जिले के विभिन्न कार्यों हेतु कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न~~विकसित भारत संकल्प यात्रा शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान कर रही है : सांसद श्री डामोर~~राजस्व का महा अभियान 15 जनवरी से प्रारंभ हुआ~~

Published

on

सिंहस्थ 2028 से जुड़े रतलाम जिले के विभिन्न कार्यों हेतु कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

रतलाम 15 जनवरी 2024/ आगामी उज्जैन सिंहस्थ 2028 से जुडे रतलाम जिले में किए जाने वाले विभिन्न निर्माण तथा अन्य कार्यों को संपन्न कराने के लिए संबंधित विभाग अपनी-अपनी कार्य योजना प्रस्तुत करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए गए। कार्यों से जुडे विभागों में शहरी विकास अभिकरण, नगर निगम तथा अन्य विभाग सम्मिलित हैं।

उल्लेखनीय है कि सिंहस्थ 2028 के दौरान श्रद्धालुओं के आवागमन के अंतर्गत रतलाम शहर तथा अन्य स्थानों पर विभिन्न निर्माण तथा अन्य कार्य किया जाना है, इनमें मार्ग चौड़ीकरण, लिंक रोड निर्माण, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, विकास, पेयजल उपलब्धता, पर्यटन क्षेत्र, विकास मंदिर क्षेत्रों के कार्य आदि सम्मिलित है। कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न प्रस्तावित कार्यों के अलावा अधिकारी अपने विवेक से भी सिंहस्थ से जुड़े कार्यों को कार्य योजना में सम्मिलित करा सकते हैं।

कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि राजस्व महा अभियान 15 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है। इस दौरान आमजन की कठिनाइयों के निराकरण के लिए राजस्व अधिकारी व्यक्तिगत रुचि से कार्य करें, कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ठीक से कार्य नहीं करने वाले राजस्व अधिकारियों को दंडित किया जाएगा। कलेक्टर ने उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री शर्मा को निर्देशित किया कि जिले के तकनीकी शिक्षा संस्थानों तथा औद्योगिक संस्थानों के मध्य टाइअप करवाया जाकर जिले में औद्योगिक आवश्यकता के अनुसार तकनीकी रूप से दक्ष विद्यार्थियों को तैयार किया जाना है ताकि उद्योगों की स्थानीय जरुरत के मुताबिक तकनीकी रूप से दक्ष युवा उद्योगों को मिल सके। इस संबंध में राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर ने उद्योग महाप्रबंधक को रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि पूरे रीजन के तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों के साथ उद्योगों का टाइअप किया जाना है।

बैठक में कलेक्टर द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों की ई-केवाईसी कार्य समय सीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश उपसंचालक सामाजिक न्याय तथा जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगर पालिका अधिकारियों को दिए। बताया गया कि लगभग 1 लाख हितग्राहियों में से करीब 78 हजार हितग्राहियों का ई केवाईसी सत्यापन किया जा चुका है, इसमें आधार के साथ अकाउंट को लिंक किया जा रहा है। बताया गया कि मोबाइल के माध्यम से उक्त कार्य किया जा रहा है परंतु मोबाइल नहीं होने की दशा में बायोमेट्रिक प्रणाली से भी कार्य संपन्न किया जा सकता है। कलेक्टर ने कहा कि ई-केवाईसी कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जाना अनिवार्य है अन्यथा की स्थिति में अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

कार्यालय आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त करें

बैठक में कलेक्टर श्री लाक्षाकार द्वारा जिले के शासकीय कार्यालयो में अच्छे से साफ सफाई रखने, उचित रूप से रिकॉर्ड संधारण एवं सुनियोजित ढंग से कार्य कुशलता पर जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता के मामले में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए जिले के अधिकाधिक शासकीय कार्यालय आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त करें। कलेक्टर ने कहा अक्सर देखा जाता है कि किसी कार्यालय में कोई पुरानी फाइल या रिकॉर्ड की जरूरत पड़ती है तो रिकॉर्ड ठीक समय पर मिल नहीं पाता है। इस अव्यवस्था से बचने के लिए कार्यालय में शासकीय अधिकारी नियोजित रूप से रिकॉर्ड संधारण की व्यवस्था करें।

बैठक में उपस्थित शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य श्री वाय.के. मिश्रा ने बताया कि उनके कॉलेज परिसर में पुरानी हो चुकी जिर्ण-शीर्ण इमारत को ध्वस्त किया जाना है परंतु अब तक कार्रवाई नहीं की जा सकी है। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अनुराग सिंह को निर्देशित किया कि इमारत ध्वस्त करने के संबंध में शासन के नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई तत्काल की जावे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान कर रही है : सांसद श्री डामोर

रतलाम 15 जनवरी 2024/ जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा वंचित व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ प्रदान करने का कार्य कर रही है। इस यात्रा के दौरान योजनाओं का लाभ लेकर लोगों के चेहरे पर खुशी छलक रही है। यह बात सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने जिले के बाजना क्षेत्र के ग्राम सिंगत में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन में सम्मिलित होते हुए अपने उद्बोधन में कहीं।

सोमवार को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सांसद श्री डामोर के अलावा पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, सांसद प्रतिनिधि श्री गोविंद डामर, श्री हरीश ठक्कर आदि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में उज्ज्वला गैस कनेक्शन के आठ हितग्राही लाभान्वित किए गए। इसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना के दो, कृषि विभाग  स्प्रिंकलर सेट चार, संबल योजना कार्ड के छह तथा लाडली लक्ष्मी योजना आश्वाशन कार्ड से चार हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

इस दौरान श्री मोतीलाल निनामा, श्री नारायण मईडा, श्री ओमप्रकाश बोरिया, श्री प्रकाश ग्वालियरी, श्री महेंद्र जाट, श्री शक्तिसिंह चौहान, श्री अंबाराम गरवाल, श्री अरविंद पोरवाल, सरपंच सचिव जीआरएस, संबंधित विभाग के कर्मचारी और अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

राजस्व का महा अभियान 15 जनवरी से प्रारंभ हुआ

रतलाम 15 जनवरी 2024/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश अनुसार रतलाम जिले में भी 15 जनवरी से राजस्व महा अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। इस दौरान राजस्व विभाग के पटवारी पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार ग्रामों में खसरा बी 1 का वाचन करेंगे। यह कार्रवाई 7 दिवस में पूर्ण कर ली जाएगी। अभियान आगामी 29 फरवरी तक संचालित किया जाएगा।

कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार  ने बताया कि राजस्व महा अभियान में राजस्व संबंधी प्रकरण आरसीएमएस में दर्ज कराए जाएंगे। नागरिकों की सुविधा के लिए लोक सेवा केंद्र के अलावा अब एमपी ऑनलाइन तथा सीएससी किओस्क के माध्यम से भी आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज कराई जा सकेंगे। महा अभियान में 31 दिसंबर 2023 की स्थिति में समय सीमा पार कर चुके लंबित प्रकरणों को चिन्हित किया जाकर न्यायालय में नियमित सुनवाई द्वारा नामांतरण, बटवारा, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।

राजस्व महा अभियान का उद्देश्य राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण, नए राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज करना, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सैचुरेशन, आधार से ई केवाईसी तथा खसरे की आधार से लिंकिंग आदि आमजन से संबंधित राजस्व समस्याओं का निराकरण किया जावेगा।

Trending