जोबट

जोबट – नेत्र संकलन को मिला 103 वा नेत्रदान , नगर के राठौड़ समाज के वरिष्ठ स्वर्गीय मन्नालाल राठौड़ जी के मृत्यु उपरांत , परिजनों ने नेत्रदान करने की इच्छा जताई ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

जोबट – राठौड़ परिवार ने किया नेत्रदान। स्थानीय स्वर्गीय रामचंद्र राठौड़ पूर्व ट्रस्टी गायत्री परिवार ट्रस्ट के छोटे भाई मन्ना लाल जी का निधन गत रात्रि को हुआ, पुत्र धर्मेंद्र राठौड़ ने एवं परिवार जनों ने नेत्रदान की सहमति से नेत्र संकलन के सहयोगी कपिल राठौड़, महेश राठौड़ एवं अशोक वाणी को अवगत करवाया सहयोगियों ने नेत्र संकलन के संचालक डॉक्टर शिवनारायण सक्सेना को सूचना दी, तत्काल नेत्र संकलन केंद्र की टीम अश्विन नागर एवं अजमेर सिंह डावर राठौड़ परिवार के निवास पर जाकर दोनों नेत्रों से कार् निया निकालकर ,दिवंगत आत्मा को गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र से विनम्र श्रद्धांजलि दी एवं परिवार जनों को शांतवा ना प्रदान की,साथ ही परिवार जनों को नेत्रदान का प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया, कॉर्निया तत्काल प्राप्त कर आई बैंक इंदौर बस द्वारा भिजवाया गया, पूर्व कलेक्टर शेखर वर्मा ने मोबाइल पर नेत्रदानी परिवारों को शांत बना दी एवं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी, मुख्य प्रबंद ट्रस्टी शिवराम वर्मा ने बताया कि यह नेत्र संकलन केंद्र का 103 रा नेत्रदान है नेत्रदान से दो व्यक्तियों के जीवन में रोशनी आवेगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के राज्यपाल माननीय मंगू भाई पटेल 21 दिसंबर को गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय एवं शक्तिपीठ के भ्रमण के दौरान नेत्रदानिया के परिजनों से चर्चा की एवं नेत्र संकलन केंद्र से प्रसन्न हुए एवं सराहना कर चुके है ।

Trending