आगर मालवा

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं एसपी विनोद कुमार सिंह ने सुदामा गौशाला पांचारुण्डी में गायों को रोटी एवं गुड खिलाया एवं वृद्धा आश्रम पहुंच कर वृद्धजनो को मिठाई खिलाकर उनका सम्मान कर उनके साथ मनाया मकर सक्रांति का पर्व ।

Published

on

आगर / मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सुदामा गौशाला पांचारुण्डी पहुंचकर गायों को रोटी एवं गुड खिलाकर पुण्य लाभ लिया , इस अवसर पर कलेक्टर ने गौशाला संचालकों का उत्साह वर्धन किया,  साथ ही गौशाला संबंधी समस्या  सुनी और जिले में बनकर तैयार सभी गौशालाओं को अति शीघ्र चालू करने का आश्वासन दिया उसके बाद , अपना घर वृद्धाश्राम के वृद्धजनों के साथ मनाया मकर सक्रांति का त्यौहार वृद्धजनों को बधाई देकर मिठाई खिलाई , कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने मकर सक्रांति का त्योहार जिला मुख्यालय पर संचालित अपना घर वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के साथ मनाया। कलेक्टर व एसपी ने अपना घर वृद्धा आश्रम पर पहुंचकर वृद्धजनों का सम्मान कर मकर संक्रांति की बधाई दी तथा मिठाई खिलाकर खुशी-खुशी त्यौहार मनाया गया। साथ ही  सभी वृद्धजनों के स्वास्थ्य के बारे में पुछकर कुशल-क्षेम जानी। कलेक्टर-एसपी ने अलग अंदाज में मकर संक्राति का त्योहार मनाकर समाज में एक अच्छा संदेश दिया गया ।

Trending