भोपाल

भोपाल – सीएम डॉ मोहन यादव ने वाइरल वीडियो पर लिया ऐक्शन सोनकच्छ तहसीलदार अंजलि गुप्ता को किया जिला कार्यलय अटैज ।

Published

on

नयन टवली की खबर ✍️

फोटो
आदेश की कॉपी

भोपाल – सीएम डॉ मोहन यादव ने देवास जिले की सोनकच्छ तहसीलदार अंजलि गुप्ता को जिला कार्यलय अटैज किया है , मुख्यमंत्री ने साफ शब्दो कहा है की कोई भी अधिकारी वो छोटा हो या बड़ा अमर्यादित शब्द का प्रयोग न करे , यदि ऐसा मामला सामने आया तो सीधे कार्यवाही होंगी , सीएम के निर्देश के बाद कलेक्टर देवास ने तहसीलदार अंजलि गुप्ता को जिला कार्यलय अटैज कर दिया है ।

देखिए वाइरल वीडियो और तहसीलदार मेडम की सफाई ।

यह था मामला – तहसीलदार चार दिन पहले सोनकच्छ से पांच किलोमीटर दूर कुमरियाराव मे पहुंची थी , चोबाराधीरा से सोनकच्छ तक 132 केवी के तार लाए जा रहे है , गांव के किसानो द्वारा ख़डी फ़सल पर लाइट के पोल न लगाने को लेकर तहसीलदार और किसान आमने सामने हो गए और तहसीलदार और किसानो के बिच बहस हो गईं और तहसीलदार मेडम ने आपा खो कर किसनो को चूजा एवं शासन पर सवाल खडे कर दिए , वही पास खडे किसान ने वीडियो बना लिया और वाइरल कर दिया जिसपर सीएम ने ऐक्शन लेते हुए मेडम को अटैज कर दिया ।

Trending