काकनवानी थान्दला

थाना काकनवानी पुलिस द्वारा गोवध हत्या के आरोपी गणों को किया गिरफ्तार

Published

on




*पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में यदि गौ हत्या के संबंध में सूचना मिले तो तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था*
. दिनांक 13.01.24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पिपला ढेबर में कुछ लोग गाय की हत्या कर गाय के मांस का हिस्सा कर रहे हैं तो इस संबंध में
. वरिष्ठ अधिकारियों एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कर्व ओर एसडीओपी थांदला श्री रविंद्र राठी को सूचना से अवगत कराया गया
. बाद हमराह फोर्स के रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान ग्राम पिपला पहुंचे जहां पर कुछ लोग गाय का मांस का बंटवारा कर रहे थे जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भाग गए थे और मौके से गाय का मांस करीब 10 किलो और एक खाल , एक कुल्हाड़ी, एक दराता ,दो चुर्रे जप्त कर थाना काकनवानी लेकर आए और मौके से फरार 3 व्यक्ति के विरुद्ध अपराध क्रमांक 15 / 2024 धारा 4,6,9 मध्य प्रदेश गो वंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 का कायम कर विवेचना में लिया गया था , उक्त प्रकरण में घटना दिनांक से फरार आरोपीगण
कालू पिता काला जाति मेड़ा निवासी ग्राम बाँडीशेरा
2- टीटू पिता नाना जाती भूरिया
निवासी पीपला
3- बाबू पिता टीटू जाती भूरिया निवासी पीपला को आज दिनांक 16.1.2024. को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
विशेष भूमिका-
थाना प्रभारी 01.निरीक्षक – तारा मंडलोई,
02.si – शिवकुमार सिंह कुशवाह ,
03. Asi कंचन सिंह चौहान
04.Asi मनोहर सिंह भंवर
05. Hc44 लोकेंद्र नायक
05. Hc255 अरविंद बारिया
06- C- सूचना संकलन208 राहुल देव बर्मन
07.c-453 राहुल मकवाना
08. चालकc- 452 सोबू डाबर

Trending