झाबुआ

*विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन*

Published

on

चित्र क्र 1


आज जिले के रामा विकासखंड की ग्राम पंचायत चुड़ैली में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में सांसद श्री गुमान सिंह डामोर और झाबुआ के यात्रा प्रभारी श्री सतीश कुमार डायरेक्टर(थर्मल) भारत सरकार ने प्रतिनिधित्व किया| जिले से कलेक्टर तन्वी हुड्डा मेडम,जिला पंचायत सीईओ रेखा राठौड़ मेडम और जिला परियोजना प्रबंधक दिनेश वर्मा भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए| कार्यक्रम में अजजा जिला महामंत्री वालसिंह मसानिया,पूर्व मंडल अध्यक्ष ऊंकार डामोर, किसान नेता दिलीप डावर, सरपंच जमना ढाकिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया| इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी| इस यात्रा के दौरान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम विश्वकर्मा योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना,हर घर जल योजना, पीएम पोषण अभियान, जन धन योजना के बारे में ग्रामवासियो को अवगत कराया| आजीविका मिशन से जुडी चम्पा निनामा दीदी ने अपनी कहानी अपनी जुबानी के तहत अपने बारे में जानकारी दी| सांसद महोदय ने चम्पा दीदी से वार्तालाप किया| कार्यक्रम के दौरान मिशन प्रबंधक आशा शर्मा, महावीर पारीक,मुकेश कुमार,जीतेन्द्र नेवारे,रेणु ठाकुर,रजिला निनामा,ज्योति सेन उपस्थित रहे| आजीविका मिशन से जुडी मोनिका निनामा बीसी सखी ने भी मिशन से जुड़कर आजीविका गतिविधि के बारे में बताया| आजीविका मिशन के स्वय सहायता समूह से जुडी लगभग 450 महिलाओ ने कार्यक्रम में भाग लिया और विभिन्न योजनाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की|

Trending