झाबुआ

केशव इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ में मनाया गया राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव
झाबुआ के सबसे ऊंचे व बड़े धर्म ध्वज की हुई स्थापना

Published

on



श्री रामजन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर सम्पूर्ण देश मे अलग अलग आयोजन किये जा रहे है इसी अवसर पर नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्थान केशव इंटरनेशनल स्कूल में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया गया जिसके तहत बच्चों द्वारा भजन, फैंसी ड्रेस, व सांस्कृतिक प्रस्तुति में सहभागिता की गई, कार्यक्रम की शुरुआत भजन व हनुमान चालीसा पाठ से की गई, उसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी व विद्यालय के प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थी रामायण थीम पर आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सहभागिता करने के लिए अलग अलग पात्रो के रूप में पहुंचे, संस्था की प्रभारी प्राचार्या शालू जैन ने बताया राम मंदिर उत्सव के तहत प्रतिदिन विद्यार्थियों द्वारा अलग अलग कार्यक्रमो में हिस्सा लिया जा रहा है, जिसके तहत आज प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया था। संस्था के शिक्षकों द्वारा आज इस अवसर पर झाबुआ नगर के सबसे ऊंचे धर्म ध्वजा की स्थापना की गई। संस्था के संचालक ओम शर्मा द्वारा विद्यार्थियों द्वारा राम मंदिर उत्सव में किये जा रहे आयोजनों की सराहना की एवं बच्चों को श्री राम को अपना प्रेरणास्त्रोत बनाने का आह्वाहन किया। कार्यक्रम का संचालन नीता पुरोहित द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे राम आएंगे गीत पर विद्यार्थियों द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गयी थी।

Trending