. *पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन के निर्देशन* . अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कर्व के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी द्वारा एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव एसडीओपी थांदला श्री रविंद्र राठी एसडीओपी पेटलावद श्री सौरभ तोमर के नेतृत्व में . . बड़वा लोगों की मीटिंग ली जाकर उन्हें शारीरिक रूप से अस्वस्थ लोगों को अस्पताल ले जाकर के इलाज करने के लिए बताने एवं किसी भी प्रकार के अंधविश्वास के माध्यम से बीमार व्यक्ति का इलाज न करने की सलाह दी गई। *जिले में 22 जगह पर मीटिंग ली जाकर लगभग 2000 लोगों को जागरूक किया गया* . मीटिंग के दौरान उन्हें यह भी बताया गया कि स्वयं भी लोगों के मन में अंधविश्वास की भावना न तो पैदा करें न ही किसी प्रकार से लोगों के अंधविश्वास का लाभ लेने के लिए कोई गलत कार्य करें। इस संबंध में जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्र में बड़वा का कार्य करने वाले एवं अन्य लोगों को अंधविश्वास से दूर रहने एवं अन्य किसी भी शारीरिक बीमारियों का इलाज अस्पताल के माध्यम से करने के संबंध में जागरूक किया गया।
*अपील* . *आम जनता से अपील की जाती है जहां कहीं भी अंधविश्वास से संबंधित घटना की सूचना मिलती है पुलिस को अवश्य अवगत करावे. ======= *झाबुआ पुलिस* कंट्रोल रूम झाबुआ 7049140525 7587616959 07392-243169