अलीराजपुर

अलीराजपुर – सामाजिक कार्यकर्ता कादु सिंह डूडवे द्वारा पीजी कॉलेज मे छात्रों हेतु निःशुल्क लाइसेंस बनवाने के लिए कैंप आयोजित करने हेतु प्राचार्य को दिया ज्ञापन ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – पीजी कॉलेज अलीराजपुर में बालिकाओं के लिए लाइसेंस के लिए कैंप लगा था जो कि समय से पहले ही बंद करके चले गए , लड़कों के लिए भी नि:शुल्क कैंप आयोजित किया जाए उसके लिए प्राचार्य से मांग करते हुए , प्राचार्य के माध्यम से RTO को अवगत करवाया,साथी कैबिनेट मंत्री जी के भाई दिलीप चौहान जी को भी अवगत करवाया , आगामी दिनों में एक हजार से अधिक लड़कों का कॉलेज में ही कैंपस के अंदर कैंप के माध्यम से लड़कों का भी लाइसेंस नि:शुल्क बनया जाए, साथी छात्रों से बातचीत करते हुए यह भी बात कही कम उम्र में गाड़ी नहीं चलाना , यातायात के नियम का पालन करते हुए,कोई घटना नहीं हो उसके लिए भी छात्रों को जागरूक किया,एजेंट के थ्रू लाइसेंस बनने पर ग्रामीण युवाओं को ज्यादा पैसा चुकाना पड़ता है,यह भी बंद होना चाहिए उसको लेकर भी बातचीत RTO के अधिकारी की,,साथी छात्र जब भी परीक्षा देने आते हैं,उसे दिन कोई भी ट्रैफिक क्या के द्वारा गाड़ी ना रोका जाए,उसके लिए भी बातचीत की, आवेदन के दौरान , मनोज , गोविंद, जालम , रितेश , कैलाश , संजय, नीलेश ,कादु सिंह,समस्त छात्र उपस्थित रहे ।

Trending