कलेक्टर द्वारा पीएम श्री शा. कन्या उच्च. मा. विद्यालय मेघनगर, एकीकृत शा. हाई स्कूल अगराल एवं शा. उच्च. मा. विद्यालय नोगांवा का आकस्मिक निरीक्षण किया
झाबुआ 17 जनवरी, 2024। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा बुधवार को पीएम श्री शासकीय कन्या उच्च. मा. विद्यालय मेघनगर एवं एकीकृत शासकीय हाई स्कूल अगराल, शासकीय उच्च. मा. स्कूल नोगांवा का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा बोर्ड की कक्षाओं के छात्र-छात्राओं से चर्चा कर आगामी वार्षिक परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु उनका उत्साहवर्धन किया। कन्या स्कूल मेघनगर की कक्षा 10 वी एवं 12 वी बोर्ड की छात्राओं से आगमी वार्षिक परीक्षा की तैयारी को लेकर चर्चा की। कक्षा दसवीं में पहुंचकर कलेक्टर ने क्लास शिक्षिका से अंग्रेजी विषय में पास हुए छात्रों की संख्या की जानकारी ली। तथा क्लास में उपस्थित शिक्षिका से पूछा कि आगामी वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी किस प्रकार से करवाई जा रही हैं। अंग्रेजी के साथ ही अन्य विषयों की तैयारी की क्या योजना है। शिक्षिका ने बताया कि छात्राओं को प्रतिदिन उत्तर लेखन का अभ्यास करवा रहे हैं। कलेक्टर ने कहा की अंग्रेजी में निबंध एवं एप्लीकेशन अवश्य याद करके जाएं। उन्होंने बोर्ड पर छात्रा से एप्लीकेशन लिखवाई साथ ही अन्य छात्राओं द्वारा कॉपी में लिखी गई एप्लीकेशन को भी चेक किया। उन्होंने सभी छात्राओं से पूछा की आप अगली कक्षा में अपनी रुचि के अनुरूप ऐसे विषय को चुने जिससे भविष्य में आपके काम आ सके। कक्षा 12 वी में पहुंचकर छात्राओं को कहा की प्रतिदिन प्रश्र उत्तर को याद करे एवं उन्हें बार बार दोहराएं। इसके पश्चात कलेक्टर द्वारा शासकीय एकीकृत हाई स्कूल अगराल का निरीक्षण किया यहां पर कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं से चर्चा की, यहां पर चल रही सामाजिक विज्ञान की कक्षा की शिक्षिका से अर्धवार्षिक परीक्षा में परिणाम को लेकर जानकारी ली एवं छात्रों से कहा कि सामाजिक विज्ञान के साथ-साथ इंग्लिश एवं गणित एवं अन्य विषयों पर भी विशेष ध्यान दें। उन्होंने छात्राओं से कहा की यदि आपके गांव में आसपास कही भी बाल विवाह हो रहा हो तो उसकी सूचना पुलिस अथवा जिला प्रशासन को अवश्य दें। कलेक्टर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौगांव भी पहुंची उन्होंने कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की कक्षाओं का निरीक्षण किया कक्षा 12 वीं इतिहास के छात्रों से इतिहास विषय को लेकर सवाल किए। उनसे सिलेबस की जानकारी ली तथा राजनीतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न किया उन्होंने छात्रों से पूछा की मौलिक अधिकार कितने हैं, अनुच्छेद कितने हैं, संसद में कितने सदन है, संसद किनसे से मिलकर बनती है। जिनके उत्तर छात्रों द्वारा दिए गएं। उन्होंने नौगांव स्कूल के प्राचार्य को अनुतीर्ण छात्रों हेतु विशेष प्रयास करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने सभी स्कूल के छात्रों को सिविल सर्विस परीक्षा से भी अवगत करवाया और कहा की आगामी वार्षिक परीक्षा में सभी अच्छे अंको से पास हों तथा शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे लैपटॉप, स्कूटी आदि का लाभ उठाने हेतु अधिक से अधिक प्रयत्न करें।