झाबुआ

स्व. शकुंतला देवी मुथा की स्मृति में रक्तदान शिविर वह चिकित्सा शिविर हुआ संपन्न

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य)- शकुंतला देवी मुथा की स्मृति में विभिन्न स्कूलों में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया शकुंतला महाविद्यालय थांदला के तत्वाधान में व जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर के सहयोग से उक्त शिविर का आयोजन क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों मैं छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क किया गया
7 दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन
शकुंतला महाविद्यालय के तत्वाधान व जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर के सहयोग से क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए विकेट 7 दिनों से शिविर का आयोजन किया जा रहा है क्षेत्र के काकनवानी, नौगांवा, रंभापुर, मेघनगर व थांदला मैं लगभग 900 छात्र-छात्राओं का परीक्षण हुआ जिसमें 52 छात्र नजर दोष 2 छात्र मोतियाबिंद व 30 छात्र दंत रोग के पाए गए साथी सभी छात्र-छात्राओं को चिकित्सकों व शकुंतला महाविद्यालय के प्रोफेसर ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया
हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
18 जनवरी को स्थानीय शकुंतला महाविद्यालय मैं रक्तदान शिविर बच्चे किस्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 32 यूनिट रक्तदान हुआ साथ ही चिकित्सा शिविर में आंख रोग हड्डी रोग दंत रोग स्त्री रोग के मरीजों की जांच हुई
दवाइयां व चश्मो का वितरण निशुल्क हुआ
शिविर में जीवन ज्योति हॉस्पिटल के सहयोग से शकुंतला महाविद्यालय द्वारा सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां व चश्मा का वितरण किया गया साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओं को जिन्हें चश्मे की आवश्यकता थी उन्हें भी निशुल्क चश्मे दिए गए
इन चिकित्सो का रहा सराहनीय योगदान
उक्त शिविर के आयोजन में जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डॉक्टर विशेषज्ञ डॉक्टर बेंसी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ गुंजन मालवीय शिशु रोग, डॉ साक्षी नेत्र रोग,डॉ. दिव्यांशु पटेल हड्डी रोग, सौमिक जैन दंत रोग व महेंद्र श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट प्रभारी रविंद्र श्रीवास्तव,विल्सन डोमार नयन दीप नायक गोपाल मसानिया रवि सिंगार
अतिथि के रूप में उपस्थित रहे
उक्त शिविर के आयोजन के समापन में काव्य फाउंडेशन व शकुंतला महाविद्यालय से सुरेश मुथा ज्योति हॉस्पिटल के प्रबंधक फादर पीए थॉमस, मेट्रो स्कूल के संचालक काईद भाई बोहरा, सातवीं बार रक्तदान करने वाली महिला सुश्री पिंकी पाठक उपस्थित रहे अतिथियों ने शिविर की प्रशंसा करते हुए इस तरह की प्रकल्प आगे भी करने के लिए प्रोत्साहित किया
शिविर को सफल बनाने के लिए इन सभी का रहा सराहनीय योगदान
10 दिवसीय शिविर को सफल बनाने के लिए शकुंतला महाविद्यालय के शिविर प्रबंधक दिव्यांगना राठौर, रागिनी टॉक, प्रिया झाला, प्रो. अभिषेक बैरागी, प्रो. मेघसिंह मैड़ा, प्रो. रोहन खड़िया, प्रो. पूजा हीहोर, प्रो. अजीत खड़िया साथ ही छात्र करण सिंह भाटी विजय गरवाल सुमित्रा गरवाल, सावी मैड़ा, लता भुरा, शकुंतला निनामा, निलेश पारगी, पंकेश मचार, रामू कटरा निकिता बरजोड़, दिनेश पारगी मेथियस गरवाल सभी का विशेष सहयोग रहा
कार्यक्रम का संचालक शकुंतला महाविद्यालय के अध्यक्ष राहुल मुथा व आभार मुस्कान मुथा ने माना

Trending