झाबुआ

पेंशनरों को अपनी एकता बनाये रखना होगा- बिना एकता के सफलता नही मिलेगा-विद्याराम शर्मा । उपप्रांताध्यक्ष के मार्गदर्शन में बालकृष्ण शर्मा सर्वानुमति से आलीराजपुर शाखा के अध्यक्ष निर्वाचित ।

Published

on

पेंशनरों को अपनी एकता बनाये रखना होगा- बिना एकता के सफलता नही मिलेगा-विद्याराम शर्मा ।
उपप्रांताध्यक्ष के मार्गदर्शन में बालकृष्ण शर्मा सर्वानुमति से आलीराजपुर शाखा के अध्यक्ष निर्वाचित ।

झाबुआ। प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश के उपप्रान्ताध्यक्ष विद्याराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के प्राताध्यक्ष ओमप्रकाश बुधोलिया के मार्गदर्शन में विभिन्न जिला शाखाओं में प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स की जिला शाखाओं का चुनाव सम्पन्न किया जारहा है । इसी कडी में प्रांताध्यक्ष के निर्देशानुसार 18 जनवरी को आलीराजपुर  जिला शाखा के चुनाव सर्वानुमति से सम्पन्न किये गये । जिसमें जिला शाखा आलीराजपुर के जिला अध्यक्ष के रूप में बालकृष्ण शर्मा को सर्वानुमति से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया । इस अवसर पर उपप्रांताध्यक्ष विद्याराम शर्मा,जिला संगठन झाबुआ के अध्यक्ष अरविन्द व्यास, उपाध्यक्ष सुभाष दुबे, कोषाध्यक्ष पीडी रायपुरिया, के अलावा जोबट से तुकाराम ढोले, मांगीलाल जैन, गब्बुलाल वाणी , संतोष जैन,  आलीराजपुर के बालकृष्ण शर्मा, नसीम मकरानी, प्रतापसिंह भूरिया, हेमंत सिसौदिया, संतोष वर्मा, शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, बलवंतसिंह वाघेला, मनोहरलाल वाणी नानपुर अमरसिंह चैहान, युरेन्द्रसिंह परिहार और खेमला डामोर सहित बडी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर उप प्रांताध्यक्ष विद्याराम शर्मा ने नव निर्वाचित अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा का पुष्पहारों से स्वागत करते हुए तथा बधाई देते हुए आव्हान किया कि सभी पेंशनरों को अपने हक्क की लडाई के लिये एकजुटता के साथ अपनी ताकत को बनायें रखना होगा । प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसएशन ही प्रदेश का एक मात्र ऐसा संगठन है, जो पेंशनरों की हर समस्या के त्वरित निवारण के लिये काम करता है। हमें 32 एवं 17 माह के एरीयर की राशि के साथ ही प्रदेश के पेंशनरों के लिये लागू की गई धारा 49 को हटाने के साथ ही 1000 रुपया प्रतिमाह मेडिकल अलांउस दिये जाने, 31 दिसम्बर एवं 30 जून को रिटायर होने वालें पेंशनरों को एक अतिरिक्त वेतनवृद्धि दिये जाने के साथ ही अन्य लंबित मांगों एवं समस्याओं के राज्यस्तर से निवारण के लिये कदम उठाने के लिये तैयार रहना है। जब तक हम एकता को प्रदर्शित नही करेगें, हम पेंशनरों की बात को सरकार महत्व नही देगी । इसलिये आप सभी एकजुटता के साथ प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले अपनी भूमिका का निर्वाह करें ।
नव नियुक्त अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा ने भी उन्हे दाियत्व दिये जाने पर विश्वास  दिलाया कि वे हर समय पेंशनरों की समस्याओं के निवारण के लिये तत्पर रहेगें । उन्होने सदस्यता अभियान चलाये जाने तथा प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन संगठन को दृढ कराने कलिये अपनी सार्थक एवं सकारात्मक भूमिका निर्वाह करने कावचन दिया । श्री शर्मा का सभी पेंशनर्स पदाधिकारियों एवं आगन्तुकों ने पुष्पमालाओं से स्वागत कर उन्हे बधाईया दी ।

Trending