झाबुआ

श्री हनुमान टेकरी पर भी मनेगा उत्सव अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर

Published

on

 

श्री हनुमान टेकरी पर भी मनेगा उत्सव

अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर

झाबुआ- अयोध्या में श्री रामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को सम्पन्न होना है। जिसको लेकर पूरे भारत में उत्सव का वातावरण है । झाबुआ में भी श्री हनुमान टेकरी पर भव्य उत्सव मनाया जाएगा । समिति अध्यक्ष श्री राकेष झरबड़े द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को होने जा रही है । जिसका संपूर्ण देष में हर्षाेल्लास एवं उत्सव का वातावरण है। इसी क्रम में श्री संकटमोचन सेवा समिति, हनुमान टेकरी भी हनुमान टेकरी पर भव्यरूप में उत्सव मनाएगी । मंदिर की विद्युत साजसज्जा, रांगोली एवं आतिषबाजी के साथ धार्मिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे । जिसमें 22 जनवरी की शाम को 6.30 बजे श्री हनुमान चालीसा का पाठ, श्री रामायणजी के 108 मनकों का पाठ होगा । सायं 7.30 बजे आरती होगी उसके पश्चात् पारिवारीक सहभोज का आयोजन रखा गया है।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतुू श्री मुकेष नीमा, तरूण बैरागी, पवेन्द्रसिंह चैहान, अरूण भावसार, गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, अषोक चैहान, पल्लूसिंहचैहान, सुषीलसिंह सिसौदिया, पुष्पेन्द्र नीमा, सुभाष गिदवाणी, श्यामसुंदर शर्मा, विजय चैहान, सुनील चैहान, प्रदीप सोनी, श्रीमती पवित्रा भावसार, श्रीमती शीतल चैहान, श्रीमती सुनीता सोनी, श्रीमती नीता भावसार, श्रीमती माया बैरागी, श्रीमती पुष्पा नीमा, सुश्री किर्ती देवल श्रीमती आरती चैहान आदि ने अपील की है ।

Trending