RATLAM

श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का जिला जेल मे सीधा प्रसारण दिखायेगा युवा मोर्चा कैदियों  के लिए होगा सामूहिक भोज का आयोजन पूर्व संध्या पर रविवार को निकलेगी विशाल वाहन रैली

Published

on

श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का जिला जेल मे सीधा प्रसारण दिखायेगा युवा मोर्चा

कैदियों  के लिए होगा सामूहिक भोज का आयोजन
पूर्व संध्या पर रविवार को निकलेगी विशाल वाहन रैली

रतलाम 19 जनवरी 2024/ भारतीय जनता युवा मोर्चा अयोध्या धाम मे 22 जनवरी को आयोजित श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य मे विभिन्न आयोजन करेगा। भाजयुमो द्वारा जिला जेल मे प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के सीधे प्रसारण का आयोजन किया जाएगा। इसमें कैदियों के लिए सामूहिक भोज भी रखा गया है। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व संध्या पर 21 जनवरी को शाम 4 बजे नगर मे विशाल वाहन रैली भी निकाली जायेगी।
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विप्लव जैन ने बताया कि श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव राष्ट्र के लिए गौरव का अवसर है। इसे युवा मोर्चा कार्यकर्ता कैदियों के बीच उत्सव के रूप मे मनायेगे। मोर्चा द्वारा सभी कैदियों को जेल मे बड़ी एलईडी स्क्रिन लगाकर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव दिखाया जायेगा। मोर्चा के कार्यकर्ता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन केदीयों के साथ बैठकर सुनेगे। कार्यक्रम के पश्चात् जिला जेल मे प्रसादी का आयोजन होगा , जिसमे “एक संगत-एक पंगत”मे सभी प्रसादी गृहण करेगे।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री जैन ने बताया कि 21 जनवरी को शाम हिन्दु गर्जना के रूप मे विशाल वाहन रैली शाम 4 बजें घास बाजार स्थित बड़ा हनुमान मंदिर से आरंभ होगी और नगर के प्रमुख मार्गो से होकर सैलाना रोड़ स्थित श्री राम मंदिर   पहुचकर संपन्न होगी।  विशाल वाहन रैली आरम्भ होने से पूर्व मंदिर पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा| समापन पर प्रभु श्री राम की महाआरती की जाएगी| भाजयुमो ने सभी राम भक्तों से रैली मे अधिक से अधिक शामिल होकर प्रभु श्री राम के प्रति भक्ति का परिचय देने का आव्हान् किया है ।

Trending