RATLAM

तत्पर भारती द्वारा शिविर में आए सिकलिंग पॉजिटिव मरीजों को दवाइयां उपलब्ध कराई गई….

Published

on

तत्पर भारती द्वारा शिविर में आए सिकलिंग पॉजिटिव मरीजों को दवाइयां उपलब्ध कराई गई….

तत्पर भारती जनकल्याण समिति रतलाम द्वारा 14 जनवरी 2024, रविवार को नामली में एक शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें डॉक्टर संजय कुमार दुबे (एम डी, मेडिसिन) द्वारा 50 मरीजो का परीक्षण किया गया।  परीक्षण के पश्चात 14 मरीजो का सिकलिंग टेस्ट लिया गया था,  जिसमें 6 मरीजों को सिकलिंग पॉजिटिव आया, तत्पश्चात तत्पर भारती समिति द्वारा सिकलिंग पॉजिटिव आए मरीज को नि:शुल्क दवाइयां कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य जी काश्यप के द्वारा वितरित की गई।

सिकलिंग पॉजिटिव आए मरीजों में प्रकाश चंद्र गामड़- वर्ष 46 रतलाम, धनेश्वरी गामड़- वर्ष 13, रतलाम, पुष्पांजलि गामड़- वर्ष 14, रतलाम, अलीशा बी- वर्ष 16, रतलाम, रामा जी चारेल- वर्ष 40, हटनारा, दीपक बैनाल- वर्ष 22, माध्यपुरा(धार) को नि:शुल्क एक माह की दवाइयां उपलब्ध कराई गई।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य जी काश्यप द्वारा सिकलिंग के बारे डा. संजय कुमार दुबे से विस्तृत चर्चा भी है। इस अवसर पर तत्पर भारती जनकल्याण समिति के डॉ संजय कुमार दुबे, नीरज बरमेचा, पंकज जाट, अर्जुन मकवाना आदि उपस्थित रहे|

Trending