RATLAM

प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने रतलाम में साढ़े तीन करोड रुपए से अधिक लागत के फूड प्लाजा भवन निर्माण का भूमिपूजन किया

Published

on

प्रदेश के सूक्ष्मलघुमध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने रतलाम में साढ़े तीन करोड रुपए से अधिक लागत के फूड प्लाजा भवन निर्माण का भूमिपूजन किया

रतलाम / प्रदेश के सूक्ष्मलघुमध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने शनिवार को 3 करोड़ 52 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले फूड प्लाजा भवन एम.पी.43 के निर्माण का भूमिपूजन किया। उल्लेखनीय हैं कि लाडली लक्ष्मी पथ लोकेंद्र भवन के सामने नगर निगम द्वारा 43 दुकानों वाले फूड प्लाजा का निर्माण किया जा रहा है जिससे नगर के विकास एवं व्यवसाय को अभिनव गति मिलेगीबड़ी संख्या में बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। इस कार्यक्रम में महापौर श्री प्रहलाद पटेलश्री खुर्शीद अनवरपार्षद श्री योगेश पापटवालश्री प्रदीप उपाध्यायश्री बलवंत भाटीश्री मनोहर पोरवालश्री निलेश गांधीश्री कृष्णकुमार सोनी आदि उपस्थित थे ।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि पूर्ण स्वरूप में जब जनता के बीच कोई कार्य लेकर जाते हैं तो जनता भी उसे स्वीकार करती है। एमपी 43 भवन निर्माण कार्य योजना को महापौर श्री पटेल ने ठोस स्वरूप दिया है। पूर्ण जनविश्वास के साथ उक्त निर्माण कार्य संपन्न किया जाने वाला हैजब यह मार्केट बनकर तैयार होगा तो पूरे देश में एम.पी 43 के नाम से प्रसिद्ध हो जाएगा। हम भविष्य के रतलाम की परिकल्पना में विकास के सभी तत्वों को सम्मिलित कर रहे हैं क्योंकि एक बेहतर उन्नत शहर में कोई उद्योगपति आता है तो वह यह अवश्य देखता है कि उसके और उसके कर्मचारियों के लिए शहर में क्या सुविधाएं है। इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम रतलाम शहर के विकास की परिकल्पना को वास्तविक धरातल पर आकार दे रहे हैं। अब निश्चित रूप से भविष्य का रतलाम औद्योगिकव्यावसायिकव्यापारिक दृष्टि से सुविधा संपन्न होगाउद्योगपतियों को आकर्षित करेगा। भारत शासन द्वारा बनाए गए एक्सप्रेस वे का लाभ भी व्यापक स्वरूप में रतलाम को प्राप्त होने वाला है। हम मालवानिमाड़ के प्रसिद्ध व्यापारिक केंद्र रतलाम के गौरव में और अभिनव वृद्धि कर रहे हैं।

इस अवसर पर महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि रतलाम के विकास की कार्य योजना को आज जमीन पर उतारने का काम किया जा रहा है। रतलाम शहर के सर्वांगीण विकास की श्रृंखला में नित नवीन आयाम स्थापित किये जा रहे हैजिससे नगर के विकास एवं व्यवसाय को अभिनव गति मिलेगी।

कार्यक्रम में श्री विनोद यादवश्रीमती सोना शर्माश्री मंसूर जमादारश्री भगतसिंह भदौरियाश्री पप्पू पुरोहितश्रीमती अनिता कटाराश्री दिलीप गांधीश्री धर्मेन्द्र व्यासश्री अक्षय संघवीश्री विशाल शर्माश्रीमती सपना त्रिपाठीपार्षद श्री शक्ति सिंहश्री परमानन्द योगीश्री धर्मेन्द्र रांकाश्री रणजीत टांकश्री करण कैथवासश्रीमती निशा सोमानीश्रीमती आयुषी सांखलाश्रीमती शबानाश्रीमती संगीता सोनीश्रीमती अनिता वसावा श्री मुबारिक शैरानीश्री प्रहलाद राठौड़श्री रजनीश गोयलश्री राकेश परमारश्री नितिन पोरवालपूर्व पार्षद सर्वश्री मुन्नालाल शर्मापवन सोमानीमंगल लोढ़ासुरेश पापटवाल,गौरव त्रिपाठीराजेश माहेश्वरीराजेन्द्र चौहानहेमराज वसावाशेरू पठानमुन्ना जोशीविजयसिंह चौहानअहमद मेवयासीन अब्बासीअमित कोठारीरईश कुरेशीकासम भाईईश्वर बोरानाराजकुमार गोरेसुरेन्द्र चौधरीरोहित चारेलमानस व्यासराहूलअनिल जैनगोवर्धनएस.एस. चौहान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश परमार ने कियाआभार श्री नितिन पोरवाल ने माना।

Trending