थांदला (वत्सल आचार्य) वनांचल के पत्रकारिता के वटवृक्ष माने जाने वाले पत्रकार स्व. यशवंत घोड़ावत की 10वीं पुण्य तिथि के अवसर जिला पत्रकार संघ का वार्षिक महा सम्मेलन थांदला मे आयोजित किया गया। सम्मेलन में प्रदेश के ख्याति प्राप्त पत्रकार कीर्ति राणा, रजनी खेतान और पंकज क्षीरसागर बतौर अतिथि उपस्थित हुवे। मेट्रो परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभांरभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण ओर दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। स्वागत भाषण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेश सोनी ने दिया संरक्षक संजय भटेवरा ने कार्यक्रम की अवधारणा के बारे मे अवगत करवाया। कार्यक्रम मे उपस्थित जिले के पत्रकारो ने स्व. यशवंत घोड़ावत के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए स्वतंत्र पत्रकार रजनी खेतान ने पत्रकारिता में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के कारण आने वाली परेशानीयो के बारे में जानकारी दी, खेतान ने पत्रकारिता के क्षैत्र मे महिलाओ की कमी पर निराशा व्यक्त की। अध्यक्षता कर रहे लोकसभा स्पीकर रही सुमित्रा महाजन के ओएसडी रहे पंकज क्षीरसागर ने राजनैतिक क्षेत्र में पत्रकारों की उपयोगिता विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने ए आई तकनीक के खतरे के बारे बताते हुवे कहा की मोबाईल तकनीक के बाद एआई ने विश्व भर में हर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी का अहसास करा दिया है, एआई पत्रकारिता को भी प्रभावित करेगी लिहाजा हर पत्रकार को अब रोज अपटेड रहना होगा। मुख्य अतिथि कीर्ति राणा ने आंचलिक पत्रकारिता और महानगरों की पत्रकारिता के बीच संपर्क और खबरों की प्रमाणितों, खबर के सुत्र और घटना के बाद लिखी जाने वाली फालोअप स्टोरी की उपयोगिता बताई। राणा ने कहा कि आज का दौरा पत्रकारिता के लिए संकटों भरा है बावजूद झाबुआ जिले में इस तरह के आयोजन होना वास्तव में बड़ा चुनौती वाला काम है जो जिला पत्रकार संघ के बैनर तले किया जा रहा है। यह झाबुआ में ही देखा है जहां पत्रकार बिरादरी ना सिर्फ प्रतिभाशाली विद्यार्थीयों वरन् समाज में सेवा देने वाले सेवाभावी लोगों और अपनी बिरादरी के उदयमान , प्रखर, संघर्षशील पत्रकारों का सम्मान कर रहे हैं। प्रतिभाओं का किया सम्मान क्षैत्र के उदयमान पत्रकारिता का सम्मान ग्राम भामल के सुनील सोलकी , प्रखर पत्रकारिता का सम्मान डाॅ उमेश शर्मा तथा मरणोपरांन्त संघर्षषील पत्रकारिता का सम्मान स्व सुमनकांत शूक्ला पेटलावद को प्रदान किया गया। जिला पत्रकार संघ के संरक्षक संजय भटेवरा की ओर से कक्षा 10 और 12वीं में प्रथम आने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र ओर 1515 ओर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को प्रशस्ति पत्र ओर 1111 की राशि के चेक प्रदान किये गए। खवासा संकुल के 4 और थांदला संकुल के 5 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। सिविल अस्पताल में सेवा देने वाले डॉ. कमलेश परस्ते और डाॅ. मनीष दुबे को नगर में उनकी सेवाओं के लिए शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में झाबुआ जिले से सभी प्रमुख नगरों और ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन राजेष वैद्य, अक्षय भट्ट ने किया एवं आभार थांदला तहसील अध्यक्ष मनीष अहिरवार ने माना।