झाबुआ – पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने सभी थाना प्रभारीयो और चौकी प्रभारीयो को अवैध रूप से गायों या पशुओं को परिवहन करके ले जाने वाले वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए है । इसी कड़ी में अंतरवलिया चौकी प्रभारी एएसआई मुकेश वर्मा ने अवैध रूप से बैलों का परिवहन कर ले जा रहे, पीकअप वाहन को पकड़ा है । अंतरवेलीया पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि पीकअप वाहन MP11G 1520 कानवन से गुजरात की ओर जा रहा था तथा इस पीकअप वाहन में 7 नग बैल अवैध रूप से परिवहन करके ले जाया जा रहे है । मुखबिर की सूचना पर अंतरवेलीया चौकी प्रभारी मुकेश वर्मा द्वारा तत्काल टोल टैक्स अंतरवेलिया पहुचकर वाहनो की चैकिंग प्रारंभ की । पीकअप वाहन चालक पुलिस की चैकिंग देखकर. वाहन छोडकर भाग गया । पुलिस ने जब पीकअप की चैकिंग की तो अंदर से सात बेल को क्रूरता पूर्वक ठूस ठूस कर भरे हुए थे । संभवतः इन बैलों को गुजरात ले जाया जा रहा था । पुलिस ने उक्त पीकअप को थाना चौकी अंतर्वेलिया पर ले जाया गया ,.जहां से बैलों को संभवत गौशाला में छोड़ा जाएगा । पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है । उक्त सराहनीय कार्य में चौकी प्रभारी मुकेश वर्मा के अलावा प्रधान आरक्षक चंदरसिंह निगवाल , आरक्षक नारायण चौहान, आ. संतोष जामोद का भी सहयोग रहा ।