झाबुआ

22 जनवरी 2024 कार्यक्रम हेतु शहर का यातायात प्लान…..

Published

on

झाबुआ – जिला झाबुआ पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन सा. के निर्देशानुसार यातायात पुलिस थाना झाबुआ द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारौह को मद्देनजर रखते हुए, झाबुआ शहर में भी स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसके तहत झाबुआ शहर के राजवाड़ा चौक स्थित श्री राम मंदिर फर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में आमजनों के शामिल होने की संभावना है। राजवाड़ा चौक स्थित श्री राम मंदिर में आयोजनों के दौरान यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु शहर के बाहर से मनोकामना तिराहे, अंबे माता मंदिर, खोडियार माता मंदिर, छोटा तालाब के पास वाले सांची पाइंट से, लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित राधाकृष्ण मंदिर से राजवाड़ा चौक तरफ आने वाले समस्त दो पहिया एवं चार पहिया वाहन प्रातः 08.00 बजे से सायं 09.00 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे। बस स्टेण्ड पर संचालित होने वाली बसे कल दिनांक 22.01.2024 को प्रातः 06.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक जैल चौराहे से संचालित होगी। इसी प्रकार मुख्य बाजार में निवासरत आमजनो से अनुरोध है कि कल दिनांक को प्रातः 08 बजे के पहले अपने वाहनों को मुख्य मार्ग से हटाकर कहीं अन्यत्र पार्क करें । जिससे की निकलने वाले धार्मिक जुलुस में कोई बाधा उत्पन्न ना हो। राजवाड़ा चौक पर होने वाले कार्यक्रम के दौरान वाहनो का आवागमन प्रतिबंधित होने के कारण होने वाली असुविधा से बचने के लिए राजवाड़ा के अंदर स्थित कॉलोनीवासियों से अनुरोध है कि प्रातः 08 बजे के पूर्व अपने वाहनो को कॉलोनी से बाहर निकालकर कहीं अन्यत्र पार्क कर ले।

Trending