झाबुआ

झाबुआ – पेटलावद भगवान राम के मंदिर की भव्य आकृति की रंगोली बनी आकर्षण का केंद्र ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

पेटलावद से सुरेश मुलेवा की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ – पेटलावद अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। हर कोई अपने तरीके से उत्साह में जश्न मना रहा है और अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा है , कुछ इसी तरह धर्म नगरी पेटलावद नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाविद्यालय इकाई पेटलावद के द्वारा एक महारंगोली का आयोजन सांई मन्दिर चौराहे पर किया गया। जिसमें अयोध्या में बन रहे हैं भगवान राम के भव्य मंदिर की आकृति रंगोली में उकेरी है , आपको बता दे कि रंगोली की लंबाई एवं चौड़ाई 26 बाय 40 रही, जिसमें 500 से अधिक दीपों का उपयोग किया गया। पूरे नगर में यह रंगोली आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, सभी के द्वारा इसकी सराहना की जा रही है ।

Trending