raipuriya

बाल विवाह पर पुलिस रायपुरिया एवं महीला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की कडी कार्यवाही

Published

on




जिला झाबुआ मे बाल विवाह की समस्या से निपटने के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ श्री अगम जैन के द्वारा कडी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है बाल विवाह रोके जाने के संबध मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी श्री सौरभ तोमर अनुभाग पेटलावद,एसडीएम पेटलावद श्री अनिल कुमार राठौर के मार्गदर्शन मे निरीक्षक थाना प्रभारी दिनेश रावत के द्वारा एक टीम गठित की गई है। इसी तारतम्य मे दिनांक 21.01.2024 को श्री दिनेश रावत को सुचना मिली की ग्राम हिरानिनामापाडा (मोटाकुआ) मे बाल विवाह किया जा रहा है, इस सुचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी के द्वारा अपनी टीम को तत्काल ग्राम मोटाकुआ रवाना किया गया एवं महिला एवं बाल विकाश पेटलावद की सुपरवाईजर श्रीमति साधना शर्मा प्रयवेक्षक श्री मती रमतु बिलवाल भी मौके पर पहूचे और काफी समझाईस के बाद बाल विवाह को रूकवाने मे सफलता प्राप्त की इस उल्लेखनिय कार्य मे महिला एवं बाल विकाश पेटलावद की टीम पुलिस थाना रायपुरिया के सहायक उप निरीक्षक श्री फौदलसिह भदौरिया , प्र.आर. 497 पवन चौहान , म.आर. 601 ऊषा अलावा का योगदान सराहनीय रहा

Trending