RATLAM

रतलाम की कनेरी पुलिस लाइन में हनुमंतेश्वर महादेव की प्राण-प्रतिष्ठा – पांच दिनी भव्य आयोजन में सोमवार को हुई पूर्णाहुति और भंडारा

Published

on

रतलाम की कनेरी पुलिस लाइन में हनुमंतेश्वर महादेव की प्राण-प्रतिष्ठा
– पांच दिनी भव्य आयोजन में सोमवार को हुई पूर्णाहुति और भंडारा
रतलाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही सोमवार को रतलाम के कनेरी पुलिस लाइन में हनुमंतेश्वर महादेव (शिव परिवार) सहित मारुति नंदन (बालाजी) की प्राण-प्रतिष्ठा का पांच दिन भव्य आयोजन संपन्न हुआ। संयोग की बात है कि शुभ घड़ी में विधि विधान से कनेरी लाइन के पुलिस परिवार के सहयोग से निर्मित भव्य मंदिर में भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान जमकर उत्साह देखा गया।
बता दें कि चार माह पूर्व लाइन में निवासरत परिवार ने मंदिर निर्माण की योजना तैयार की थी। जनसहयोग से निर्मित मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम 18 जनवरी से शुरू हुआ था। विधि विधान पूर्वक मुख्य आचार्य श्री आशीष त्रिवेदीजी सरसाना वाले के सानिध्य में पांच पंडितों की मौजूदगी में आठ यजमान ने प्रक्रिया का निर्वहन किया। रविवार को भव्य कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश धारड़ किया था। इसके उपरांत सोमवार सुबह से विधि-विधान पूर्वक मंत्रोच्चार के दौरान आहुतियां दी गई। पूर्णाहुति पश्चात महाआरती की गई। महाआरती के बाद शिव परिवार और मारुति नंदन को भोग लगाने के बाद प्रसादी वितरण (भंडारा) शुरू हुआ। भंडारे में पुलिस लाइन के अलावा रतलाम सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद हुए।

Trending