RATLAM

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव जिले में अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उल्लास आज महर्षि वाल्मिकीजी को याद करने का दिन – मंत्री चेतन्य काश्यप सनातन धर्म महासभा ने सुभाष नगर सिथत एकमात्र मंदिर पर किया कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

जिले में अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उल्लास

आज महर्षि वाल्मिकीजी को याद करने का दिन – मंत्री चेतन्य काश्यप

सनातन धर्म महासभा ने सुभाष नगर सिथत एकमात्र मंदिर पर किया कार्यक्रम का आयोजन

रतलाम 22 जनवरी 2024/ सोमवार को रतलाम जिले में भी अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उल्लास रहा। जिले भर में प्रभातफेरियों का आयोजनजुलूसमंदिरों पर भजन कीर्तन आदि आयोजन हुआ। स्थान-स्थान पर हर्षोल्लास प्रकट किया गया। अयोध्या में आयोजित श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया।

श्री सनातन धर्म महासभा द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यप के आतिथ्य में सुभाष नगर स्थित शहर के एकमात्र महर्षि वाल्मिकी मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मंत्री श्री काश्यप द्वारा प्रभु श्रीराममाता सीतालक्ष्मणजीहनुमानजी और महर्षि वाल्मिकी जी के प्रतीक स्वरूप में उपस्थित बच्चों का स्वागत अभिनंदन किया गया।

श्री वाल्मिकी मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि आज महर्षि वाल्मिकीजी को याद करने का दिन है। प्रभु श्री राम का जो स्वरूप आज हमारे सामने हैवह महर्षि वाल्मीकिजी के कारण ही हम देख व समझ पा रहे है। प्रभु श्री राम ने जो आदर्श स्थापित किए हैंवह अनुकरणीय है। आरंभ में सनातन धर्म महासभा के अध्यक्ष श्री अशोक सोनीश्री गोविंद काकानीश्री राजू केलवाश्री भुपेन्द्र सोनीश्री अरविन्द सोनीश्री राजेश ओझाश्री रवि सोनीश्री गोपाल सोनीश्री विजय सोनीडॉ. सोनीवाल्मिकी समाज के श्री कमल भाटीश्री मोहन वर्मा सहित क्षेत्रवासियों ने श्री काश्यप का स्वागत किया।

कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्माविधानसभा संयोजक श्री मनोहर पोरवालश्री सुरेन्द्र सुरेखाश्री विरेन्द्र वाफगांवकरश्री गोपाल काकानीश्री ऋषि शर्माश्री जयवंत कोठारीश्री मनोज शर्माश्री अरुण त्रिपाठीश्री कृष्ण कुमार सोनीपार्षद अनिता कटाराश्री प्रभु नेकाश्री सुदीप पटेलश्री कमल तिवारीश्री रमेश व्यास आदि उपस्थित रहे।

देवस्वरूपानंदजी ने बताई वाल्मिकी महिमा

सनातन धर्म महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अखण्ड ज्ञान आश्रम के संत श्री देवस्वरूपानंदजी महाराज भी शामिल हुए। उन्होंने उपस्थितजनों को महर्षि वाल्मिकी की महिमा का वर्णन किया और कहा कि देश में श्रीराम के प्रति अटूट श्रद्धा का भाव निर्मित करने में वाल्मिकीजी का अहम योगदान है। इस अवसर पर सामूहिक भोज का आयोजन भी हुआजिसमें सनातन धर्म महासभा के पदाधिकारियों ने क्षेत्रवासियों के साथ एक संगत-एक पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की।

Trending