RATLAM

सर्किल जेल में गुंजा जय श्री राम, जय श्री राम भाजयुमो ने कैदियों को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम दिखाकर कराया सामुहिक भोज

Published

on

सर्किल जेल में गुंजा जय श्री राम, जय श्री राम
भाजयुमो ने कैदियों को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम दिखाकर कराया सामुहिक भोज
रतलाम 22 जनवरी 2024 । अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के दौरान जिा जेल में भी जय श्री राम, जय श्री राम की गुंज रही। भाजयुमो द्वारा कैदियों को पहले अयोध्या के आयोजन का सीधा प्रसारण दिखाया गया और बाद में उनके साथ सामुहिक भोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कैदी न केवल राम धुन गाते रहे अपितु नृत्य भी किया ।
सोमवार सुबह भाजयुमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन के नेतृत्व में सर्किल जेल में अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान महापौर प्रहलाद पटेल, भाजयुमो उपाध्यक्ष गौरव मूणत, जेल अधीक्षक लक्ष्मण भदोरिया, सहायक अधीक्षक ब्रजेश मकवाने, जिला उपाध्यक्ष जलज सांखला जिला मंत्री शुभम चौहान संजय जाट, जिला कार्यालय मंत्री सत्यजीत सिंह राजावत मंडल अध्यक्ष आयुष पडियार जयेश जाजोरिया चिराग समेत जेल के पुलिस कर्मी  मौजूद रहे।
लाइव प्रसारण कार्यक्रम के दौरान कैदियों ने पंक्तिबद्ध होकर उत्साहपूर्वक भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होते देखी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन भी सुना और शुभ मुहूर्त के समय (84 सेकेंड) सभी कैदी भावुक होकर अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर पुरे जोश के साथ नारे लगाने लगे। वही जेल की भजन मण्डली द्वारा भजन भी गाये गए।  पूरा सर्किल जेल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी कैदियों को खीर पुड़ी, सब्जी का भोजन कराया गया। भाजयुमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन समेत सभी मंडलों के अध्यक्षों ने भी जेल अधीक्षक लक्ष्मण भदौरिया साथ भोजन किया।

Trending