अलीराजपुर

अलीराजपुर – जय श्री राम के नारों से गूंज उठा नगर भव्य निकली सोभा यात्रा , केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने किया पूजन , अयोध्या में भगवान श्री राम लला के भव्य मंदिर में प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देखा गया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – म. प्र. के वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री श्री नागर सिंह चौहान  ने सपत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान  , कलेक्टर डाॅ अभय अरविन्द बेडेकर, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेकचौधरी भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकु परवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन ने पंच मुखी हनुमान मंदिर में आरती और पूजन किया। अयोध्या में भव्य मंदिर में भगवान श्री राम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रम को लाइव देखा और सुना गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्मावलम्बी उपस्थित हुए। पूरे उत्साह के साथ सभी ने भगवान श्री राम का जयघोष करते हुए श्री पंच मुखी हनुमान मंदिर में पूजन किया। संत जनों का शाल पहनाकर सम्मान किया गया। जिलेभर में दीपोत्सव मनाते हुए घर-घर मनमोहक साज सज्जा, विद्युत सज्जा, रंगोली बनाई गईं। घर-घर दीप सजाए गए। जगह जगह भंडारे, प्रसादी का वितरण किया गया। शाम को नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें बडी संख्या में धर्मावलंबित उपस्थित हुए। भगवान श्री राम के जयघोष करते हुए युवा, महिलाएं पुरूष सहित बडी संख्या में आमजन इस आयोजन में सम्मिलित हुए। श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होत हुए श्री रामेदव मंदिर चैहारा पहुंची। श्री रामदेव मंदिर में भगवान श्रीराम, माता जानकी, श्री लक्ष्मण श्री हनुमान जी के मंदिर में पूजन और आरती की जाकर प्रसादी का वितरण किया गया। प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शोभायात्रा में सम्मिलित होते हुए मंदिर में आरती की ।

Trending