झाबुआ

*अयोध्या में प्रतिष्ठोत्सव पर  *श्री योगेश्वर धाम पर पांच सौ पचपन दिप प्रज्जवलित कर की महाआरती* 

Published

on

*अयोध्या में प्रतिष्ठोत्सव पर 
*श्री योगेश्वर धाम पर पांच सौ पचपन दिप प्रज्जवलित कर की महाआरती* 
*झाबुआ* मध्यप्रदेश के एक मात्र पश्चिम मुखी श्री योगेश्वर महादेव स्थित श्री योगेश्वर धाम पर जन जन की आस्था के केन्द्र अयोध्यापति, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के प्रतिष्ठोत्सव निमित्त पांच सौ पचपन दिप प्रज्जवलित कर महाआरती एवं महाप्रसादी (फरियाली खिचड़ी) वितरित की गई उक्त जानकारी देते हुए श्री योगेश्वरं महादेव मंदिर संस्थापक व्यवस्थापक योगेन्द्र नाहर ने बताया कि अयोध्या में राममंदिर निर्माण एवं भगवान श्री राम की पुनः साढ़े पांच सौ वर्षों के बाद प्रतिष्ठोत्सव के निमित्त मध्यप्रदेश के एक मात्र पश्चिम मुखी श्री योगेश्वर महादेव मंदिर पर कालोनी वासियों के सहयोग से त्रिदिवसीय आयोजन किया गया प्रथम दिवस, २१, जनवरी को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेकर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर के नेतृत्व में योगेश्वर धाम स्थित श्री योगेश्वर महादेव मंदिर पर स्वछता अभियान चलाया जिसमें श्री योगेश्वर महादेव महिला समिति की, अरुणा चतुर्वेदी,उमा पंचाल, शशि गुप्ता, शीतल चोहान, श्री मती भदोरिया श्री मती पालीवाल,आशा सालेचा द्वारा मंदिर परिसर को स्वच्छ एवं निर्मल किया गया दिव्तीय दिवस,२२, जनवरी को भुत भावन, बाबा श्री योगेश्वर महादेव का अभिषेक, पुजन, एवं राजेन्द्र गुप्ता, वाल्मीकि तिवारी कमलेश गुप्ता भूमिल भदोरिया द्वारा किया भजन कीर्तन कर हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तों को बाबा भोलेनाथ की भक्ति से सरोबार कर दिया तत्पश्चात पांच सौ पचपन दिप प्रज्जवलित कर रात्रि साढ़े सात बजे से  महाआरती कर महाप्रसादी फरियाली खिचड़ी वितरित की गई त्रतीय दिवस दोपहर में मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर तीन दिवसीय महोत्सव में जाने अनजाने रुप में हुई गलतियों के लिए बाबा श्री योगेश्वर महादेव से क्षमा याचना कर आरती कर प्रसादी वितरित की गई त्रिदिवसीय आयोजन में बाबा श्री योगेश्वर महादेव का आकर्षक श्रंगार कुमारी प्रियंका परमार द्वारा किया

Trending