जोबट

जोबट –  एसडीएम वीरेंद्र सिंह आज पहुँचे बरखेड़ा पंचायत पहाड़वा गांव , जन शिकायत निवारण शिविर लगा कर सुनी समस्याएं किया निराकरण ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

जोबट –  एसडीएम वीरेंद्र सिंह स्वयं पहुँचे आंगनवाड़ी भवन बरखेड़ा पंचायत पहाड़वा गांव जन शिकायत निराकरण शिविर लगाकर सुबह 11 बजे से 3 बजे तक की जनसुनवाई भी की एवं सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों का निराकरण भी किया गया एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने बताया की इस शिविर में खाद्य , महिला बालविकास , जनपद , राजस्व , स्वास्थ्य , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी , शिक्षा एवम जनजातीय विकास , कृषि एवम उद्यानिकी , विद्युत ,आजीविका मिशन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे  ,  शिविर में पेंशन (समस्त) संबल कार्ड , समग्र में नाम जोड़ना एवम नाम सुधार , पात्रता पर्ची , राशन वितरण , आयुष्मान कार्ड ,गरीबी रेखा कार्ड , फौती नामांतरण , सहमति बंटवारा , वनाधिकार पट्टा , लड़की लक्ष्मी योजना , मातृ वंदना योजना , एनआरसी भर्ती , मध्यान भोजन , आंगनवाड़ी पोषण , आधार– समग्र – आयुषमान कार्ड में सुधार , जाति एवम स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र , पिएम किसान एवम सीएम किसान EKYC , आर्थिक सहायता , पेयजल समस्या , समूह के कार्य , एवम अन्य विकास की योजनाएं मुख्य रहीं ,  शिविर में 106 आवेदन प्राप्त हुए , जिसमे 1 नामांतरण , 5 आयुष्मान कार्ड ,10 समग्र आईडी सुधार मौके पर किया गए , 22 गर्भवती महिलों का समग्र आईडी एवम आधार सुधार किया गया तथा कल आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु पुनः ग्राम में टीम रहेगी ।

Trending