थांदला-(वत्सल आचार्य) श्री राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देश दुनिया के साथ नगर में भी मनी दिवाली । संध्या समय में निकले भव्य जुलूस से गलियों में पैर रखने की जगह नही थी।चमन चौराहा मित्र मंडल ने 21000 लड्डूओ की प्रसाद नगर में की वितरित। नगर भोज में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं प्रसादी ग्रहण की साथ हि स्थानीय बोहरा समाज ने सांप्रदायिक सद्भावना की मिसाल कायम करते हुए शोभायात्रा का स्वागत ठंडाई पिला कर किया । भगवान राम के अयोध्या धाम पर विराजित हुए जिसका उत्साह नगर में प्रातः से ही देखने को मिला बावड़ी मंदिर पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू होने लगा बावड़ी मंदिर पर विशेष व्यवस्था की गई थी ,जिसमें प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण देखने हेतु बड़ी स्क्रीन लगाई गई साथ हि
भगवान श्रीराम की श्री अयोध्या धाम के मंदिर की आकृति रंगोली के रूप मे नगर की राष्ट्र सेविका समिति की बहनों ने उकेली। जिसमे विशेष रूप से कृतिका जी शर्मा,गर्विता जी उपाध्याय, विजया जी शर्मा, इशिका जी पाटीदार, अग्रता जी अरोरा,पलक जी राठौर, भूमि जी राठौर द्वारा निर्मित किया।
पूजा अर्चना व भजनों का क्रम निरंतर चलता रहा जय श्री राम के नारों के साथ बावड़ी मंदिर पर हर कोई उत्साहित नजर आया। वही नगर भोज का आयोजन भी बावड़ी मंदिर पर किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। साथ हि बड़े रामजी मंदिर पर दोपहर १२ बजे महा आरती व छप्पन भोग भगवान को लगाया गया, पट्टाभिराम् मंदिर मे भगवान की आकर्षक झांकी केसाथ रंगोली बना कर भजन कीर्तन किये गए। शाम को स्थानीय बावड़ी मंदिर से भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें बैंड बाजे ढोल ताशा व श्रीराम रथ के साथ बच्चे माताएं बहने बुजुर्ग जय श्रीराम के नारो के साथ झूमते नाचते नजर आए ।अंत में जुलूस बड़े रामजी मंदिर पर पहुंचकर महाआरती के बाद संपन्न हुआ।