झाबुआ

केंद्रीय विद्यालय गैल झाबुआ में ..परीक्षा पर चर्चा …..के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

Published

on

झाबुआ – केंद्रीय विद्यालय गैल झाबुआ में 23 जनवरी मंगलवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के प्रतिष्ठित कार्यक्रम …परीक्षा पे चर्चा….. के अंतर्गत , प्रेरणा उत्सव और सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका उद्देश्य बच्चों में छुपी प्रतिभाओं को निखारना और मंच प्रदान करना है । इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थियों ने सहभागिता की ।

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/VID-20240124-WA0385-1.mp4

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय लगातार भारत की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयास में लगा हुआ है। इसी क्रम में केंद्र सरकार का शिक्षा मंत्रालय भारतीय स्कूली छात्रों में लीडरशिप क्वालिटी को बढ़ाने के लिए कक्षा 9 से 12 वी तक , प्रेरणा उत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी मे 23 जनवरी 2024 मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय गैल में कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा ,प्रेरणा उत्सव और सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य श्रीमती गोरिमा दीक्षित ने दीप प्रज्वलन कर की । प्राचार्य श्रीमती दीक्षित ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार स्कूलो में परीक्षा पर चर्चा व प्रेरणा उत्सव 2024 के तहत , ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी केंद्रीय विद्यालय झाबुआ को सौपी गई । जिसमें विद्यार्थियों के लिए 23 जून को एग्जाम वारियर्स में दिए गए मंत्रों पर आधारित ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस चित्रकला प्रतियोगिता में जिले के कक्षा नौवीं से 12वीं तक पांच स्कूलों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की । जिसमें केंद्रीय विद्यालय गेल , पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ -1 ,शारदा विद्या मंदिर, कैथोलिक मिशन स्कूल , न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल, केशव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सहभागिता की । करीब 70 से अधिक विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । आयोजित प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय गैल की ओर से प्रमाण पत्र और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लिखित एग्जाम वारियर्स पुस्तक प्रदान की गई । विद्यार्थियों में प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह नजर आया । प्रतियोगिता में ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रयोग में आने वाली सामग्री केंद्रीय विद्यालय गेल झाबुआ द्वारा वितरित की गई । प्राचार्य ने उपस्थित सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, सभी का आभार बना.।

Trending