झाबुआ – आज 26 जनवरी स्वतंत्रता दिवस को लेकर कार्यक्रम स्थल कॉलेज ग्राउंड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की रियसल चल रही थी , जहाँ कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कुल की छात्राओं ने प्रभु श्री राम के भजनो पर अपनी प्रस्तुति दे रही थी तभी वहा बैठे जिला प्रशासन के अधिकारी द्वारा राम के भजनो पर प्रस्तुति देने से इनकार किया गया , तभी वहा खडे राम भक्तो एवं सामान्य आम – जन ने यह बात सुन कर वहा बैठे अधिकारियो से कैमरा चालू कर सवाल पूछने शुरू कर दिए , की क्यों राम भजनो पर छात्र छात्रए प्रस्तुति नहीं दे सकते तो वहा बैठे अधिकारियो हक्के बक्के होकर उठ खडे हुए और सवाल का जवाब बगैर दिए चल पड़े ज़ब यह वीडियो वाइरल हुआ और पत्रकारों ने खबरें लगाई तो सांसद गुमान सिंह डामोर , भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया एवं हिंदू युवा जनजाति सगठन , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं अन्य हिंदू संगठनो ने सीधे प्रशासन को खड़काया और शोशल मिडिया पर पोस्ट डाल कर कलेक्टर को हटाओ की मांग कर डाली एवं विद्यार्थी परिषद तो कलेक्टर कार्यलय के बहार धरने पर बैठ गया , जिला संगठन मंत्री रोहित सिंह ने तो कलेक्टर को तत्काल हटाने की मांग की एवं सभी छात्रों ने कलेक्टर मेडम होश मे आओ राम भक्तो से न टकराओ के नारे भी लगाए ।
प्रशासन ने झाड़ा पल्ला
जैसे ही वीडियो वाइरल हुआ तो कलेक्टर से लेकर सभी अधिकारियो के कान खडे हो गए उन्होने आनन फानन मे जनसंपर्क विभाग की अधिकृत आईडी से लिखवाया की यह खबर भर्मक है ।
अंदर की बात
अंदर की बात जो की हमारे विश्वसनीय सूत्रों से पता लगी है की कलेक्टर के कहने पर ही यह राम भजन पर प्रस्तुति करने से इनकार किया गया था , मामले का वीडियो वाइरल हुआ एवं मंत्री से लेकर सांसद एवं जिला अध्यक्ष ने फोन खड़खड़ाए एवं हिंदू संगठनो ने विरोश किया तब जाकर मेडम ने फैसला बदला , मेडम तो हमेशा से राम धुन के खिलाफ रही है और मेडम यह बतादे आपको की राम राज्य स्थापित हो गया अब ये सब नहीं चलेगा ।