अलीराजपुर

अलीराजपुर – जिले के जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव एवं धार जिले के कुक्षी एसडीओपी सुनील गुप्ता द्वारा संयुक्तरूप से सीमावर्ती ग्रामों में दी गई दबिश ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि दिनांक 24 जनवरी 2024 को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री नीरज नामदेव एवं धार जिले के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में अलीराजपुर एवं धार जिले के सीमावर्ती थाना प्रभारियों के साथ धार एवं अलीराजपुर जिले के सीमावर्ती ग्रामों में दबिश दी गई  , संयुक्त दबिश जिला अलीराजपुर के ग्राम जो, कि धार जिले के थाना बाग एवं टाण्डा क्षैत्र से लगे हुये है, जिसमें ग्राम रंजीतगढ, कदवाल, करचट एवं बेहडिया में दी गई, उक्त ग्राम अपराधिक पृष्ठभूमि के होकर सम्पत्ति संबंधी अपराधों लूट एवं चौरी के मामलों में कुख्यात है। इसी दौरान दोनों जिलों की पुलिस टीम के द्वारा कस्बा बोरी मे फलैग मार्च निकाला गया तथा संयुक्त वाहन चैकिंग की कार्यवाही भी की गई , संयुक्त दबिश, फलैग मार्च एवं वाहन चैकिंग की कार्यवाही में जिला अलीराजपुर के थाना प्रभारी बोरी, थाना प्रभारी उदयगढ, थाना प्रभारी जोबट एवं धार जिले के थाना प्रभारी टाण्डा सम्मिलित होकर कार्यवाही की गई ।

Trending