प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष निवाड़ी जिले के कांग्रेस, सपा एवं बसपा नेतागण सहित सेवानिवृत्त एसडीओ भाजपा में हुए शामिल~~ प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने प्रदेशवासियों व कार्यकर्ताओं को दी 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं~~प्रदेश अध्यक्ष गणतंत्र दिवस पर प्रदेश कार्यालय में करेंगे झण्डावंदन~~
प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष निवाड़ी जिले के कांग्रेस, सपा एवं बसपा नेतागण सहित सेवानिवृत्त एसडीओ भाजपा में हुए शामिल
भोपाल, । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस, सपा, बसपा के नेतागण एवं सेवानिवृत्त एसडीओ श्री ओ.पी. द्विवेदी सहित कांग्रेस के 12, सपा के 11 एवं बसपा के 1 सरपंच ने भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने भाजपा में शामिल हुए सभी नेताओं को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
सदस्यता लेने वालों में निवाड़ी जिले से कांग्रेस के बपरोली संरपच श्री आनंद यादव, ढीमरपुरा सरपंच श्री संजीव केवट, तरिचखुर्द सरपंच श्री दयाराम अहिरवार, देंवेन्द्रपुरा सरपंच श्री राहुल यादव, नोरा सरपंच श्री अमित यादव, कुडार सरपंच श्री देवव्रत अडजरिया, लडवारी सरपंच श्री संजय तोमर, बिल्ट सरपंच श्रीमती बिलेखा देवी यादव, गुर्जरकला सरपंच श्री राजू अहिरवार, कलोथर सरपंच श्री संजीव प्रजापति, पिपरा सरपंच श्री जीवन प्रजापति, पूर्व मुडारा सरपंच श्री अशोक पुरी हैं। इसी तरह सपा के भमौरा सरपंच श्री ब्रजेन्द्र यादव, पूर्व बसोवा सरपंच श्री संजीव यादव, पठारी सरपंच श्री श्री तारासिंह यादव, घुघसी सरपंच श्री अरविंद यादव, कठऊपहाडी सरपंच श्री अखण्ड यादव, जनोली सरपंच श्री विशाल यादव, सेंदरी सरपंच श्री राहुल यादव, मुडारा सरपंच श्री बज्रपाल यादव, गुर्जर खुर्द सरपंच श्री निराकेश यादव, बसोवा सरपंच श्री अंतरसिंह अहिरवार, मकारा सरपंच श्री सोनू यादव और बसपा के बनगाय सरपंच श्री सुनील अहिरवार शामिल थे।
इस अवसर पर पार्टी के निवाड़ी जिला अध्यक्ष श्री अखिलेश अयाची, जिला महामंत्री श्री लोकेश दांगी, श्री मंगेश रामपुरिया, श्री अरविंद चौबे, कौषाध्यक्ष श्री राहित राय, श्री पवन दुबे, श्री अमन व्यास, श्री हितकिशोर व्यास, श्री सत्यपाल सिंह उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने प्रदेशवासियों व कार्यकर्ताओं को दी 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
भोपाल, । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने प्रदेशवासियों व पार्टी कार्यकर्ताओं को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश के नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें लोकतांत्रिक मूल्यों और देश के संविधान के प्रति अपने दायित्वों, कर्त्तव्यों और जिम्मेदारियों का स्मरण कराता है। इस पावन पर्व पर हम सभी संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों के प्रति प्रतिबद्धता का संकल्प लेकर लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान दें।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि हमें गर्व है आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार गरीब कल्याण के संकल्प को पूरा कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष गणतंत्र दिवस पर प्रदेश कार्यालय में करेंगे झण्डावंदन
भोपाल, । गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी जिलों एवं मंडलों में झण्डावंदन के कार्यक्रम गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किए जाएंगे तथा रात्रि में पार्टी कार्यालयों पर रोशनी की जायेगी। इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश कार्यालय परिसर में 26 जनवरी को झण्डावंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा प्रदेश कार्यालय परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
फोटो व वीडियो कैप्शन :- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में गुरूवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की पुण्यतिथि के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्य स्मरण किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, श्री रणवीर सिंह रावत, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया एवं भोपाल जिला प्रभारी श्री महेन्द्र यादव ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।
फोटो कैप्शन :- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में गुरूवार को अनुशासन समिति की बैठक आयोजित की गई।