झाबुआ

झाबुआ – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंतर्वेलिया मे अनियमितताओं का अम्बार , गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को भी प्रिंसिपल ने रोका , जनपद प्रतिनिधि धनसिंह भूरिया पहुँचे , कलेक्टर से कार्यवाही की मांग की ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खवर ✍️

फोटो
देखिए वीडियो मे कैसे बच्चे बता रहे बदहाली की कहानी

झाबुआ – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंतरवेलीय मे बदहाली का अम्बार नजर आया ज़ब वहाँ जनपद प्रतिनिधि धनसिंह भूरिया निरिक्षण पर पहुँचे तो वहाँ उपस्थित छात्र छात्राओं ने स्वयं वहाँ की बदहाली की कहानी बया करना शुरू कर दी , ज़ब धनसिंह भूरिया द्वारा पूछा गया की क्या दिक्कत है तो छात्र छात्राओं द्वारा बताया गया की हमने आज के दिन के लिए कई दिनों की रियसल की थी पर प्रिंसिपल सर ने सांस्कृतिक प्रोग्राम नहीं होने दिया ज़ब की स्पीकर एवं अन्य व्यवस्थाएं भी हमने स्वयं की यहां पढ़ाई भी अच्छे से नहीं होती आप बाथरूम देखिए गंदा ही रहता है कोई साफ सफाई या कोई व्यवस्था ही नहीं है , फीस की भी रशीद नही देते हमें को और प्राण प्रतिष्ठा पर रंगोली आयोजन में भी हमने स्वयं पैसे से रंग मंगवाकर रंगोली बनवाई , ज़ब स्वयं धनसिंह भूरिया वहाँ अंदर गए और व्यवस्थाएं देखि तो देख कर उनका पारा चढ़ गया उन्होंने प्रिंसिपल को बुलवाया तो प्रिंसिपल सहाब इधर उधर बातो को घुमाने लगें , बच्चों ने प्रिंसिपल के सामने चीख चीख कर बताया की हा भैया यहां हमें बहुत दिक्क़त का सामना करना पड़ता है ।

धनसिंह भूरिया ने कलेक्टर से इस मामले मे प्रिंसिपल अशोक कुमार बुधवंत पर कार्यवाही की मांग की है एवं यहां व्यवस्था सुधारने के लिए आग्रह भी किया है ।

Trending