गणतंत्र दिवस पर महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विभागीय कर्मियों को दी बधाई ।
रतलाम । गणतंत्र दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर रतलाम स्थित पोलो गा्रउंड पर शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रदेश के केबिनेट मंत्री माननीय श्री चैतन्य जी काश्यप के मुख्य आतिथ्य में गणतंत्र दिवस पर ध्वजा रोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर आकर्षक परेड के साथ ही विभिन्न विभागों की सामयिक विषयों पर झांकियों का आयोजन भी किया गया । महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओं बेटी पढाओं के सन्देश को प्रदर्शित करने वाली महिला एवं बाल विकास विभाग की चलित झांकी ने जिला स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए चयन समिति ने उक्त विभागीय झांकी को सर्वोत्तम मान कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर बाजना विकास खंड सेे आई किशोरी बालिका कुमारी निर्मला डिण्डोर ने ट्रेक्टर चला कर जो प्रदर्शन किया उसकी सभी दर्शको ने करतल ध्वनि के साथ उत्साह वर्धन किया । वहीं किशोरी बालिकाएं कुमारी सनम खान एवं सोनम जाट ने बुलेट का प्रदर्शन झांकियों के साथ किया तथा कुमारी काकुल राजावत ने झांकी क साथ भारत माता की भूमिका में नेतृत्व किया तथा महिला सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया जिसकी सर्वत्र प्रसंशा की गई । इस अवसर पर प्रशासन स्तर से महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी ममता जोशी, मोनिका शुक्ला, ऋतु डावर, एवं विभिन्न आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को भी केबिनेट मंत्री माननीय श्री काश्यप द्वारा उत्कृष्ठ कार्य के लिये प्रशंसा पत्र प्रदान किये गये ।
समारोह स्थल पर केबिनेट मंत्री माननीय श्री चैतन्य जी काश्यप के कर कमलों से महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा को चलित झांकी के लिये प्रथम पुरस्कार के रूप में शिल्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस उपलब्धि पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री रजनिश सिन्हा ने सम्पूर्ण विभाग के कार्यकर्ताओं एवं स्टाफ की मेहनत का प्रतिफल बताते हुए विभाग के सभी लोगों को बधाईया दी है तथा उन्होने सभी प्रतिभागियों एवं कर्मचारियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये ।