आगर मालवा

आगर / मालवा – जिले में 75 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया , मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर संयुक्त परेड की सलामी ली व मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया ।

Published

on

आगर / मालवा से नयन टवली की खवर ✍️

फोटो

आगर / मालवा – 75 वाँ गणतंत्र दिवस जिले में पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर संयुक्त परेड की सलामी ली व मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया , मुख्य अतिथि श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के साथ खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया तथा शांति के प्रतीक तीन रंगों के गुब्बारे आकाश में छोड़े। इस दौरान परेड द्वारा खुले आकाश में हर्ष फायर तथा ’गणतंत्र दिवस अमर रहे ’ का जयघोष किया। तत्पश्चात एसएएफ 32वीं बटालियन उज्जैन, जिला पुलिस बल प्रथम एवं द्वितीय, जिला होमगार्ड बल, स्काउट एवं गाइड, एनसीसी दल, शौर्या दल ने परेड कमाण्डर सूबेदार जगदीश यादव के नेतृत्व में व नीलकंठेश्वर स्कूल की बेग पाइपर बैंड पार्टी की मधुर धुन पर कदमताल मिलाकर आकर्षक मार्च पास्ट करते हुए मंच के सामने से गुजरकर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई , शहीद की धर्मपत्नि का किया सम्मान मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि श्री सिंह ने ग्राम दीवानखेड़ी के शहीद बनवारीलाल राठौर की धर्मपत्नी वीरांगना श्रीमती सुनीता राठौर का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया। साथ ही मंच पर उपस्थित सभी लोकतंत्र के प्रहरीयों को गणतंत्र दिवस की बधाई देकर उनका शॉल-श्रीफल से सम्मान किया , स्कूली बच्चों ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
     

Trending