झाबुआ

जिला परिवहन अधिकारी द्वारा आमजन को HSRP लगवाने हेतु दी गई समझाइश

Published

on

झाबुआ – उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सभी वाहनों पर एचएसआरपी लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी क्रम में आज जिला परिवहन अधिकारी द्वारा होम गार्ड कार्यालय के सामने वाहनों की चेकिंग की गई। अधिकांश लोगों में एचएसआरपी लगवाने को लेकर जागरूकता न होने से चालानी कार्यवाही नही की गई वही एचएसआरपी लगाने के लिए लोगो को बताया गया कि वो संबंधित डीलर या फिर स्वयं siam.in पर जाकर bookmyhsrp से अपनी नंबर प्लेट ऑनलाइन बुक कर सकते है। बता दे कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट एक विशेष नंबर प्लेट होती है जो एल्युमिनियम निर्मित होती है। इसमें सुरक्षा के लिए एक लेज़र कोड रहता है , इस प्लेट में वाहन की पूरी जानकारी रहती है , साथ ही इसे आसानी से कॉपी नही किया जा सकता जिससे आपके वाहन के दुरुपयोग होने की संभावना काफी कम हो जाती है। जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा ने बताया कि एचएसआरपी को लेकर अभी भी लोगो में जागरूकता का अभाव है इसलिए आज केवल उनको समझाइश दी गई है। आगामी दिनों में प्लेट नही लगाने पर चालानी कार्यवाही की जायेगी।

Trending