अलीराजपुर – वार्ड नंबर 1 मे अस्पताल के सामने स्थित मनोरमा गैस एजेंसी पर करीब 17 लाख रुपए के गोलमाल का मामला समाने आया , आम – जन की शिकायत एवं अनियमितता लगत पाई जा रही थी , एजेंसी संचालक उपभोक्ता से अभद्र व्यवहार करती थी , एवं गैस एजेंसी द्वारा जो गैस घर पहुंच सेवा दी जाती है पर उपभोक्ताओ को स्वयं एजेंसी पर लेने आना पड़ता था , शिकायत करने पर जेल भेजनें और कार्यवाही करवाने की धमकी एजेंसी संचालक द्वारा दी जाती थी ऐसी कई शिकायत एवं अनियमितता के बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा निरिक्षण के दौरान कई प्रकार की कमियाँ एवं अनियमितता पाई गईं सम्पूर्ण जांच के बाद कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर के निर्देश पर अलीराजपुर थाने मे मनोरमा गैस एजेंसी के प्रॉपराइटर शोभना उकांत पर अधिनियम 1955 की धारा 3 / 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है , जांच के बाद अन्य कार्यवाही प्रतिबद्ध की जाएगी ।