झाबुआ

गाय को खिलाने के भूसे में छिपा कर की जा रही थी शराब तस्करी 400 पेटी अंग्रेज़ी शराब आयशर वाहन एवम् भूसे के 100 बोरी जप्त

Published

on

कोतवाली झाबुआ पुलिस की नशे के ऊपर एक बड़ी कार्यवाही

400 पेटी अंग्रेज़ी शराब आयशर वाहन एवम् भूसे के 100 बोरी जप्त

गाय को खिलाने के भूसे में छिपा कर की जा रही थी शराब तस्करी

शराब तस्कर पुलिस गिरफ़्त में

पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन के द्वारा सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारीयों को अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सम्बंध में निर्देश दिये थे

श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे एवम एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन में

दिनांक 30.01.2024 को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम ने 400 पेटी अवैध अग्रेजी शराब एवम आयशर वाहन ,100 भूसे के बोरी को जप्त किया है और आरोपी मुकेश पिता भरत सिंह बड़तवाल निवासी टांडा कतवारा दाहोद गुजरात गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है ।
थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 100/2024 धारा 34(2),36,46 आबकारी act का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

आरोपी से शराब के स्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है

गिरफ़्तार आरोपी कि नाम : आरोपी मुकेश पिता भरत सिंह बड़तवाल उम्र 30 वर्ष निवासी टांडा कतवारा दाहोद गुजरात

जप्ति – 400 पेटी अंग्रेज़ी शराब आयशर वाहन एवम् भूसे के 100 बोरी जप्त
कुल मश्रुका -52,98,000/-रुपये

सराहनीय कार्य – उनि श्याम कुमावत इंचार्ज थाना प्रभारी कोतवाली , उनि नरेंद्र सिंह राठौड़, उनि संतोष वसुनिया ,सउनि जगदीश नायक , आर. महेश प्रजापति साइबर सेल ,आर . मनोहर ,आर. जितेंद्र पूरी , आर. अर्जुन ,आर . कनसिंह ,आर मनोहर ,आर गमतू ,आर मगन ,आर हिमाशु थाना कोतवाली

Trending