झाबुआ

झाबुआ – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंतरवेलिया के प्रचार्य को अनियमितता के चलते सहायक आयुक्त निशा मेहरा ने हटाया , जनपद सदस्य प्रतिनिधि धनसिंह भूरिया ने अनियमितता देख उठाई थी आवाज , प्रादेशिक की लगत खबरों का हुआ असर ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खवर ✍️

आदेश की कॉपी

झाबुआ – 26 जनवरी को जनपद सदस्य प्रतिनिधि धनसिंह भूरिया अचानक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंतरवेलिया निरिक्षण पर पहुँचे थे उन्होंने वहाँ ज़ब व्यवस्थाएं विपरीत और खराब देखि और छात्र छात्राओं से बात की तो कई प्रकार की अनियमितता पाई गईं एवं वहाँ उन्होंने प्रिंसिपल से बात भी की वहाँ उपस्थित धनसिंह भूरिया के साथियो ने वीडियो बना कर प्रादेशिक जन समाचार को दी हमने प्राथमिकता से छात्र छत्राओ की समस्या को खबर के माध्यम से उठया एवं इस मामले मे धनसिंह भूरिया भी ने स्वयं सहायक आयुक्त से मिलकर समस्याओ से अवगत कराया उसके परिणाम स्वरूप सहायक आयुक्त निशा मेहरा ने स्कुल प्राचार्य को वहाँ से हटा दिया एवं बाबूसिंह सिगाड़ को प्रभारी पद सौपा है ।

Trending