झाबुआ

आओ पता लगाए :- जिले में अवैध शराब कारोबार को लेकर आनंद- मुकेश की चर्चित जोड़ी का क्या है… राज

Published

on

झाबुआ – फिल्म जगत में फिल्म शोले के जय वीरू की जोड़ी, सीता गीता की जोड़ी अपने समय में काफी चर्चित रही और फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम भी मचाई थी । इसी प्रकार जिले में भी अवैध शराब को लेकर आनंद-मुकेश की जोड़ी काफी चर्चित है और जिले में अवैध शराब कारोबार को बढ़ाने में इन दोनों ने काफी मेहनत और लगन से कार्य किया है । जो इस समय जिले में सबसे चर्चित जोड़ी के रूप में जानी जाती है । फिल्म जगत वाले यदि इन पर नजर डालें तो आनंद- मुकेश की जोड़ी पर भी फिल्म बनाई जा सकती है ।

झाबुआ जिले में अवैध शराब का कारोबार दिन दुगनी चार चौगुनी की तर्ज पर विकास कर रहा है इस अवैध शराब कारोबार को लेकर ना तो आबकारी विभाग और ना पुलिस विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है । हां यह जरूर है कि कागजी खानापूर्ति हेतु दोनों ही विभाग द्वारा समय-समय पर अवैध शराब को पकड़ा जाता है यदि हम बात करें जिले में अवैध शराब के कारोबार को लेकर, तो यह कारोबार गांव-गांव ,शहर शहर से लेकर होटल , ढाबों व किराना दुकानों तक पहुंच चुका है अवैध शराब माफियाओं ने इसकी उपलब्धता इतनी आसान कर दी की है कि यह गांवो के.फलिया क्षेत्रो में भी आसानी से उपलब्ध हो रही है । कई बार यह शराब माफिया इन ग्रामीण क्षेत्रों में दो पहिया या तीन पहिया वाहनों से इस शराब को पहुंचते हैं । शराब की उपलब्धता को लेकर विशेष रूप से दो लोगों ने काफी मेहनत की है और वह है आनंद और मुकेश । इन दोनों ने ही जिले में अवैध शराब को गांव-गांव तक पहुंचने में हर संभव प्रयास किए हैं जिले में जहां एक और राम नाम की धून चल रही है तो दूसरी ओर इन राम भक्तों को यह जोड़ी अवैध शराब आसानी से उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है जिससे गांव और शहर का माहौल बिगड़ता जा रहा है । सबसे ज्यादा नुकसान आज की युवा पीढ़ी का.हो रहा है आज की युवा पीढ़ी इसकी जकड़ में आकर अपने भविष्य को भी बर्बाद कर रही है । जहां इस जोड़ी मे से एक व्यक्ति गांव में आसानी से अवैध शराब उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है तो दूसरा व्यक्ति किसी भी कारवाई को लेकर पूर्व में ही सूचना देने का कार्य कर रहा है । आज इस जोड़ी ने शराब को गांव के हर फलियो तक पहुंचाने का काम किया है और अब इनका लक्ष्य है कि यह अवैध शराब घर-घर पहुंच जाए । यह आनंद-मुकेश की जोड़ी फिल्म शोले के जय वीरू की जोड़ी की तरह कार्य कर रही है जिसमें एक पर मुसीबत आने पर, दूसरा स्वत: उसे बचाने के लिए पहुंच जाता है । ठीक उसी प्रकार जिले में अवैध शराब कारोबार को लेकर और उसकी उपलब्धता को लेकर इस जोड़ी ने संभवत सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं । सूत्र के अनुसार यह भी पता चला है कि इन दोनों को पड़ोस के ही जिले के किसी भूरिया जी का पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त है और उन्हीं के सहयोग से यह अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है । चर्चा चौराहा पर चल पड़ी है कि जिले में जन प्रतिनिधियो के होने के बाद भी आनंद मुकेश की जोड़ी सारे रिकॉर्ड भी तोड़ रही है । और सबसे चर्चित जोड़ी के रूप में अपनी पहचान भी बना रही है । शासन प्रशासन के पास ऐसी कोई जोड़ी नहीं जो इस तरह के अवैध शराब माफियाओं को लेकर कोई कार्रवाई करें या फिर यह जोड़ी और भी कई रिकॉर्ड तोड़ेगी…..।

Trending