अलीराजपुर – कलेक्टर सहाब एक नजर इधर भी , शासकीय माध्यमिक विद्यालय मालवई मे नल कनेक्शन बंद है , न मोटर चालू न लगें है नल , नल से आता नहीं जल , बच्चे हेडपम्प से पीते है पानी ।
अलीराजपुर – सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे ज़ब मालवाई शासकीय माध्यमिक स्कुल पहुँचे तो यह दृश्य देख कर उन्होंने स्वयं वीडियो फोटो बनाकर हमें भेजे , वहाँ हेडपम्प से कनेक्शन कर मोटर द्वारा स्कुल मे लगी टंकी के माध्यम से जल वहाँ लगें नलों मे आने की व्यवस्था की गईं पर इस सुविधा का लाभ वहाँ अध्ययन रथ छात्र छात्राओं को नहीं मिल रहा उन्हें स्वयं हेडपम्प से पानी पीना पड़ रहा है , कादू सिंह डुडवे द्वारा बताया गया की कई ऐसी स्कुल , आंगनवाड़ी है जहाँ यह कनेक्शन लाखो की लागत से किए गए पर जिले मे कई शालाओं मे नल से जल उपलब्ध नहीं हो रहा है , कई ऐसी स्कुल , आंगनवाड़ी है जहाँ नल , मोटर , टंकी की व्यवस्थाएं है कम से कम वहाँ तो बच्चों को पानी उपलब्ध कराया जाए , अब देखते है की कलेक्टर सहाब और जिला प्रशासन इस मामले को कितना गंभीरता से लेता है ।